मई,18,2024
spot_img

SINGHWARA NEWS- स्टेट बैंक में घुसे अपराधी, गार्ड के गन की क्लीनिंग रॉड, CCTV ले गए

spot_img
spot_img
spot_img
SINGHWARA NEWS- स्टेट बैंक में घुसे अपराधी, गार्ड के गन की क्लीनिंग रॉड, CCTV ले गए
SINGHWARA NEWS- स्टेट बैंक में घुसे अपराधी, गार्ड के गन की क्लीनिंग रॉड, CCTV ले गए

एसबीआई की सिंहवाड़ा शाखा में गार्ड के गन की क्लीनिंग रॉड,सीसीटीवी मॉनिटर की चोरी,डीएसपी ने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला

सिंहवाड़ा, देशज न्यूज (Deshaj NEWS)। सिंहवाड़ा बाजार स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया state bank main branch मुख्य शाखा में मंगलवार की रात एक्जहॉस्ट फैन के वेंडिलेटर तोड़कर अपराधियों ने बैंक की लापरवाही का जमकर फायदा उठाया। सीसीटीवी मॉनिटर समेत बैंक गार्ड की गन के क्लीनिंग रॉड ले गए। इतना ही नहीं, सीसीटीवी के हार्ड डिस्क बॉक्स पर भी अपराधियों ने गुस्सा उतारा और उसे  भी क्षतिग्रस्त करने की कोशिश की। बुधवार की सुबह बैंक खुलने पर घटना की जानकारी मिली। पुलिस को इसकी जानकारी दी गई।। अपराधियों ने बैक के स्ट्रोंग रूम का दो ताला काटकर लाॅकर में रखे रुपए भी निकालने की कोशिश की। उलेन टोपी कैश रूम में ही छूट गई है जिसके आधार पर अपराधियों की शिनाख्त की कोशिश हो रही है।

  • मुख्य बातें
  • बैंक की सुरक्षा पर ध्यान नहीं देना ही बना वारदात का कारण
  •  बैंक प्रबंधन की लापरवाही साफ आ रही सामने
  • बैंक प्रबंधक ने बिना जांच के ही कैसे मुजफ्फरपुर के मजदूरों को सफाई कार्य में लगाया
  • क्या किसी ने उसका सत्यापन किया, क्या पुलिस को इसकी सूचना पहले दी गई
  • क्या बैंक प्रबंधक इस बात से इत्तेफाक नहीं करेंगे, यहां ग्राहकों के साथ भी अभद्र व्यवहार होता है
  •  क्या बैंक प्रबंधक सिंहवाड़ा में रहते हैं
  • क्या बैंक परिसर में बिचौलिए नहीं हैं
  • क्या इससे इनकार करेंगे बैंक प्रबंधक
  •  वैसे बात करने पर तो बैंक प्रबंधकानून का पाठ ग्राहकों को पढ़ाते हैं
  • मगर खुद की बारी आती है तो सबकुछ ताक पर 
  • बिचौलियों व दलालों की क्या बैंक परिसर में चांदी नहीं कट रही
  • क्या खाता खुलवाने से लेकर अन्य कार्यों के लिए एजेंट सक्रिय नहीं हैं
  • इससबका एक ही उत्तर है, खोजी कुत्तों का बैंक परिसर मे ही चक्कर लगाना
  • साफ है, वर्तमान बैंक प्रबंधन बिल्कुल ही जिम्मेदारी निभाने में असमर्थ है

    अभी चल रही सिर्फ जांच, नहीं दर्ज हुई है एफआईआर

इधर, बैंक मैनेजर मो. साजिद ने सिंहवाड़ा थाना में शिकायत दर्ज कराई है। यानी अभी तक एफआईआर भी नहीं हुई है। वैसे, मौके पर ट्रैफिक डीएसपी बिरजू पासवान, कमतौल सर्किल इंस्पेक्टर बसंत कुमार झा, थाना अध्यक्ष सुरेश यादव सीसीटीवी फुटेज को खंगालते हुए आगे की तहकीकात में जुटे हैं।

सीसीटीवी कब उपलब्ध कराएगा ये लापरवाह बैंक प्रबंधन
बैंक में लगे सीसीटीवी का फुटेज पुलिस को उपलब्ध नही कराया गया है। एसबीआई बैंक के सुरक्षा अधिकारी जगजीत चंद्र ने बताया, सीसीटीवी फुटेज तकनीकी कारणों से नही खुल पा रहा है। दूसरे सॉफ्टवेयर से इसे चलाकर फुटेज की छानबीन की जाएगी। डॉग स्क्वाड टीम ने भी घटनास्थल का जायजा लिया, लेकिन सफलता नही मिल सकी है।

क्या खोजी कुत्ते का बैंक परिसर में चक्कर लगाकर रूकने का मतलब बताएंगा प्रबंधन

खोजी कुत्ता बैंक परिसर में ही चक्कर लगाकर रुक जा रहा था। बैंक परिसर में अवस्थित पूजा ऑटोमोबाइल के ऊपरी मंजिल के इलेक्ट्रॉनिक शोरूम की सीसीटीवी में दो अपराधी युवक की रात 3.15 बजे की गति विधि कैमरे में कैद हुई है। दोनो अपराधी गलियारे से होकर शोरूम के पिछले दरवाजे के ऊपर लगे सीसीटीवी तक आता हुआ दिखाई दे रहा है। उसके बाद अपराधी कैमरे खोलकर गलियारे में फेंक दिया है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

व्यवसायियों में है त्राहिमाम्, पुलिस की शिथिलता भी कम नहीं
लगातार बाइक चोरी की घटना के बाद बैंक में इस तरह की घटना से स्थानीय व्यवसायी में हड़कंप मचा है। लोगों का मानना है, बैंक की रंगाई-पुताई मुजफ्फरपुर के मजदूर की ओर से की जा रही है, इसलिए स्थानीय व बाहरी अपराधियों पर भी नजर रखने की जरूरत है।

SINGHWARA NEWS- स्टेट बैंक में घुसे अपराधी, गार्ड के गन की क्लीनिंग रॉड, CCTV ले गएSINGHWARA NEWS- स्टेट बैंक में घुसे अपराधी, गार्ड के गन की क्लीनिंग रॉड, CCTV ले गए

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | डरहार नहर किनारे बांध पर गरीब रहते हैं, डूब गई बच्ची, मौत पर बवाल, शव के साथ सड़क जाम

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें