Darbhanga News: देखें VIDEO | पार्थिव शरीर AIIMS को दान…Sitaram Yechury का Darbhanga से था बड़ा लगाव, आने वाले थे December में Darbhanga| (Sitaram Yechury had great affection for Darbhanga)| देखें VIDEO |
अब आतंकियों की बची-कुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है… — PM MODI in Madhubani
जहां, दशकों तक वामपंथी राजनीति की धुरी रहे सीताराम यचुरी को दरभंगा में सीपीएम राज्य सचिव मंडल सदस्य श्याम भारती ने याद करते भावुक हो गए। उनके दरभंगा के साथ लगाव पर विस्तार से चर्चा की। देखें VIDEO | जहां,
सीपीएम राज्य सचिव मंडल सदस्य श्याम भारती ने बताया, सीपीएम राष्ट्रीय महासचिव सीताराम यचुरी के निधन से सीपीएम समेत वामपंथी आंदोलन के साथ-साथ समाजवादी धर्मनिरपेक्ष आंदोलन के लिए बड़ी क्षति हुई है।
देश के वंचित शोषित सर्वहारा समाज की आवाज
वे देश के वंचित शोषित सर्वहारा समाज की आवाज थे। वामपंथी आंदोलन के बड़े नेता और जाने-माने मार्क्सवादी सिद्धांत कार थे लगातार तीन बार जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष निर्वाचित होते रहे दरभंगा की मिट्टी एवं आंदोलन से उनका गहरा संबंध रहा है।देखें VIDEO |
दरभंगा के आंदोलनों को धार देते रहे सीताराम
दरभंगा में उन्होंने महासचिव बनने के बाद दर्जनों बार आंदोलन संघर्षों के दौरान दरभंगा का दौरा किया। हाल ही में संविधान बचाओ देश बचाओ सम्मेलन में दरभंगा आए हुए थे। दरभंगा परिषदन में मिथिलांचल खासकर दरभंगा के किसान आंदोलन पार्टी के हस्तक्षेप एवं संगठन पर उनसे चर्चा हुई। वे काफी मिलनसार व्यक्ति थे।
दरभंगा आने वाले थे सीताराम मगर, अब सात दिनों का शोक
दिसंबर में 22 से 24 दिसंबर तक राज्य सम्मेलन के अवसर पर उन्होंने दरभंगा आने की सहमति दिया था। पार्टी ने 7 दिनों तक शोक मनाएगी। तीन दिनों तक पार्टी का सभी कार्यक्रम रद रहेगा।
पार्थिव शरीर एम्स को दान
ब्रांच लोकल जिला स्तर पर माल्यार्पण एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम होता रहेगा कल उनका 11 बजे दिल्ली स्थित एक केजी भवन में उनका पार्थिव शरीर एम्स से केंद्रीय कार्यालय आएगी जहां 3:00 बजेतक श्रद्धांजलि कार्यक्रम होगा। इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को पुनः एम्स भेजा जाएगा। उनके पार्थिव शरीर को एम्स को दान किया गया है।
Comrade Sitaram Yechury recalls the role of Indian communists in the freedom struggle. He walked the same path as those revolutionaries, continuing the struggle for a better India.
Farwell, Comrade. We too shall continue on that path. pic.twitter.com/ff4msLK2ek
— CPI (M) (@cpimspeak) September 13, 2024
सीपीएम राज्य सचिव ललन चौधरी दरभंगा से दिल्ली निकले
श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने के लिए सीपीएम राज्य सचिव ललन चौधरी दरभंगा से दिल्ली के लिए प्रस्थान कर चुके हैं पार्टी केंद्रीय कमेटी सदस्य अवधेश कुमार पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह वर्तमान विधायक दल के नेता अजय कुमार भी दिल्ली के लिए प्रस्थान कर चुके हैं।
19 सितंबर को श्रद्धाजंलि देने जुटेंगे महागठबंधन के नेता
19 सितंबर को मिर्जापुर देकुली स्थित सीपीएम बहादुरपुर प्रखंड लोकल कमेटी कार्यालय प्रांगण में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जाएगी। इसमें महागठबंधन के नेताओं को भी आमंत्रित किया जाएगा।