दरभंगा, देशज टाइम्स अपराध ब्यूरो। जिले के केवटी थाना क्षेत्र के रजौरा गांव निवासी राम प्रकाश पासवान की स्थिति नाजुक बनी हुई है। इनका फर्दबयान पुलिस ने ले लिया है। और, संबंधित थाना को भेजा जा रहा है।
मामला बहुत ही गंभीर है। दरअसल, एक समुदाय के 25-30 लोगों ने चोरी का आरोप लगाकर घर में रस्सी से बांध दिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। यही नहीं, जब उसने पानी मांगा तो उसे मल-मूत्र पिला दिया। काफी शोर-शराबे के बाद जब उसे छोड़ा गया तो उसकी स्थिति बहुत गंभीर थी।
स्थानीय लोगों ने उसे मधुबनी के अस्पताल में भर्ती कराया। वहां के चिकित्सकों ने उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया। डीएमसीएच के चिकित्सकों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया। लेकिन उसकी हालत गंभीर होता देख परिजनों ने उसे दरभंगा के एलाइड अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है। इस बात की खबर जब पुलिस को हुई तो पुलिस ने उक्त अस्पताल पहुंचकर राम प्रकाश का फर्द बयान दर्ज किया।
बेता ओपी अध्यक्ष सरवर आलम ने बताया कि यह मामला केवटी थाना क्षेत्र का नहीं है यह मामला मधुबनी जिले के रहिका थाना क्षेत्र का है। उन्होंने कहा कि पीड़ित पक्ष की और से बयान में कहा गया है कि चोरी का आरोप लगाते हुए, एक समुदाय के ढाई से तीन दर्जन लोंगों ने उसे पिटा और मल मूत्र भी पीला दिया। उन्होंने कहा कि संबंधित थाना को फर्द ब्यान भेज दिया गया है।
डीएसपी कृष्ण नंदन प्रसाद ने कहा कि सूचना मिलते ही अस्पताल गये थे उसे सांत्वना भी दी। उन्होंने कहा कि मामला दरभंगा का रहता तो अब तक कारवाई हो गई रहती लेकिन मामला मधुबनी जिले का है। उन्होंने कहा फर्द ब्यान लिया गया है जिसमें कुछ नामजद और कई अज्ञात लोग है।
You must be logged in to post a comment.