

दरभंगा में 6 साल की बच्ची को सांप ने डसा, अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत। खेलते वक्त सांप ने काटा, शिवानी की रास्ते में ही टूट गई सांस –आंगन में खेल रही थी शिवानी, सांप ने डस लिया – खेत में काम कर रहे थे परिजन। मूंग तोड़ने में लगे थे परिजन, उधर शिवानी को सांप ने डसा – नहीं बची जान। 6 साल की मासूम को सांप ने डसा, अस्पताल ले जाते वक्त तोड़ दी दम – परिवार बदहवास। गांव में मचा कोहराम।@घनश्यामपुर-दरभंगा,देशज टाइम्स।
दरभंगा के देउरी गांव में 6 वर्षीय बच्ची को सांप ने डसा, अस्पताल ले जाते वक्त हुई मौत
घनश्यामपुर प्रखंड देउरी गांव की घटना, खेलने के दौरान सांप के काटने से मासूम शिवानी की गई जान, परिवार में मचा कोहराम
दरभंगा, देशज टाइम्स। जिले के घनश्यामपुर प्रखंड स्थित देउरी गांव में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 6 वर्षीय मासूम बच्ची की सांप के काटने से मौत हो गई।
मृत बच्ची की पहचान शिवानी कुमारी के रूप में हुई
बुधवार सुबह देउरी गांव, घनश्यामपुर, दरभंगा में शिवानी कुमारी को सांप ने काट लिया। उस दौरान अधिकांश परिवार के लोग घर पर नहीं थे। पिता श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि उनकी 6 वर्ष की बच्ची को घर में खेलते वक्त आंगन में सांप काटा।
परिजनों ने बताया कि बुधवार सुबह सभी लोग खेत में मूंग तोड़ने गए थे, तभी सूचना मिली कि बेटी को सांप ने काट लिया है। घर पहुंचने पर बच्ची बेहोश मिलती है।
अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही टूट गया दम
परिजन आनन-फानन में बच्ची को अस्पताल ले जाने के लिए निकले, लेकिन रास्ते में ही शिवानी की मौत हो गई। बताया गया कि सांप ने आंगन में खेलने के दौरान काटा था।
गांव में मातम, परिजनों में कोहराम
घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पूरे देउरी गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है। ग्रामीणों ने अस्पताल में एंटी वेनम सुविधा और त्वरित चिकित्सा सुविधा हर हाल में उपलब्ध कराने की मांग की है।








