Darbhanga News | बिरौल न्यूज | बिरौल के सुपौल बाजार का हाटगाछी…@डबरा के जलकुंभी में विदेशी शराब और…तस्कर। जहां, बिरौल थाना छठ के सुपौल बाजार स्थित हाटगाछी में सोमवार को पुलिस एवं एएलटीएफ के संयुक्त छापेमारी के दौरान 13 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्कर हाटगाछी के ही राजीव कुमार सहनी है।
[the_ad id=”116701″]
Darbhanga News | Biraul News |थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया
थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि राजीव सहनी शराब का कारोबार करता है। उसे रंगेहाथ पकड़ने के लिए पीएसआई अंकित चौधरी के साथ एएलटीएफ टीम की ओर से छापेमारी की गई।
[the_ad id=”116701″]
Darbhanga News | Biraul News | डबरा के जलकुंभी में छिपा कर
इसमें उसके घर के समीप डबरा के जलकुंभी में छिपा कर दो झोला में रखा विदेशी शराब बरामद किया गया। वहीं मौके से शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि जब्त सभी शराब 750 एमएल के चार, 375 एमएल के चार एवं 180 एम एल के 50 बोतल में कुल साढे 13 लीटर बरामद किया गया।
[the_ad id=”116701″]





