Darbhanga News| Laheriyasarai Police News| बेलवागंज का सोनू…नशीली दरभंगा का तस्कर। 89 वायल…Operation Tablet का यही तो है Result । जहां, लहेरियासराय थाना की पुलिस लगातार नशा और नशे से जुड़े कारोबारियों पर नकेल कस रही है। इसके लिए लहेरियासराय थाना के थानाध्यक्ष दीपक कुमार लगातार ऑपरेशन टैबलेट चला रहे हैं। इस अभियान का असर भी काफी दिख रहा है। जहां, ताजा मामला यह है कि लहेरियासराय पुलिस ने एक कारोबारी को 89 वायल नशीली दवा के साथ गिरफ्तार (Smuggler caught with 89 intoxicating vials in Darbhanga) किया है।
Darbhanga News|Laheriyasarai Police News| थानाध्यक्ष दीपक कुमार को बीती देर शाम भनक लगी, फिर श्रीराम
थानाध्यक्ष दीपक कुमार को बीती देर शाम सूचना मिली थी कि नशीली दवा का कारोबारी भारी मात्रा में प्रतिबंधित लेकर बेलवागंज में घूम रहा है। थानाध्यक्ष श्री कुमार ने दारोगा श्री राम को भेजा। पुलिस को देखते हीं बेलवागंज के रहने वाले दिनेश साह के पुत्र सोनू कुमार भागने लगा जिसे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया। कारोबारी के झोला से पेंटाजोटिन इंजेक्शन के 89 वायल नशीली इंजेक्शन बरामद हुआ।
Darbhanga News|Laheriyasarai Police News| आखिर नशीली दवा कहां से लाया जाता है, इसकी तहकीकात
गिरफ्तार कारोबारी सोनू कुमार से पूछताछ की जा रही है। आखिर नशीली दवा कहां से लाया जाता है, इसकी तहकीकात की जा रही है। थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि ऑपरेशन टैबलेट के तहत कार्रवाई अभी जारी रहेगी।
Darbhanga News|Laheriyasarai Police News| थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया
जानकार के अनुसार, थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि खासकर युवा समेत कई लोग नशीली दवा के कारण अपनी जीवन को बर्बाद कर रहे। युवा पीढ़ी और बच्चे इसकी जद में ज्यादा आ रहे। बर्बादी की यह तस्वीर बहुत ही भयावह है। इसके खिलाफ हमारा यह अभियान ऑपरेशन टैबलेट चल रहा है। इसके तहत कई कारोबारी रफ्तार किया जा चुके हैं।
Darbhanga News|Laheriyasarai Police News| थानाध्यक्ष दीपक कुमार का अभिभावकों से खास निवेदन
वहीं, उन्होंने अभिभावकों से अनुरोध किया कि अपने बच्चों पर भी नजर रखें। ताकि इतना सीधी दवा का आदि न बने। आखिर शहर में प्रतिबंधित दवा कैसे आती है। ड्रग विभाग के कर्मचारी पदाधिकारी क्यों नहीं पता कर कार्रवाई कर रहे हैं।