back to top
26 मार्च, 2024
spot_img

Darbhanga News| Laheriyasarai Police News| बेलवागंज का सोनू…नशीली दरभंगा का तस्कर, 89 वायल…Operation Tablet का यही तो है Result

जिस तेजी से operation tablet का result दिखने लगा है। बहुत जल्द लहेरियासराय थानाध्यक्ष दीपक कुमार, नशा, नशेबाज, नशा सिंडिंकेट की विस्तृत और विस्तारित हो रही कड़ी को छेद कर देंगे, यह विश्वास जगा है। तय है... सफलता की ओर अगुवा, लहेरियासराय पुलिस की नशे की तिलिस्म को भेदने की चाहत...रंग लाएंगी। बड़े पैमाने पर कारोबार और कारोबारी का अनसुलझा कैनवास सफेद रंग में सामने होगा। जहां, दरभंगा में मकड़ी की जाल सरीखे फैले नशे के तार, बेधड़क, बेलगाम खुद-ब-खुद टूटेंगे। ऑपरेशन टैबलेट...इस आपराधिक नेटवर्क के खिलाफ निसंदेह एक कड़ी है।

spot_img
spot_img
spot_img

Darbhanga News| Laheriyasarai Police News| बेलवागंज का सोनू…नशीली दरभंगा का तस्कर। 89 वायल…Operation Tablet का यही तो है Result । जहां, लहेरियासराय थाना की पुलिस लगातार नशा और नशे से जुड़े कारोबारियों पर नकेल कस रही है। इसके लिए लहेरियासराय थाना के थानाध्यक्ष दीपक कुमार लगातार ऑपरेशन टैबलेट चला रहे हैं। इस अभियान का असर भी काफी दिख रहा है। जहां, ताजा मामला यह है कि लहेरियासराय पुलिस ने  एक कारोबारी को 89 वायल नशीली दवा के साथ गिरफ्तार (Smuggler caught with 89 intoxicating vials in Darbhanga) किया है।

Darbhanga News|Laheriyasarai Police News| थानाध्यक्ष दीपक कुमार को बीती देर शाम भनक लगी, फिर श्रीराम

थानाध्यक्ष दीपक कुमार को बीती देर शाम सूचना मिली थी कि नशीली दवा का कारोबारी भारी मात्रा में प्रतिबंधित लेकर बेलवागंज में घूम रहा है। थानाध्यक्ष श्री कुमार ने दारोगा श्री राम को भेजा। पुलिस को देखते हीं बेलवागंज के रहने वाले दिनेश साह के पुत्र सोनू कुमार भागने लगा जिसे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया। कारोबारी के झोला से पेंटाजोटिन इंजेक्शन के 89 वायल नशीली इंजेक्शन बरामद हुआ।

Darbhanga News|Laheriyasarai Police News| आखिर नशीली दवा कहां से लाया जाता है, इसकी तहकीकात

गिरफ्तार कारोबारी सोनू कुमार से पूछताछ की जा रही है। आखिर नशीली दवा कहां से लाया जाता है, इसकी तहकीकात की जा रही है। थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि ऑपरेशन टैबलेट के तहत कार्रवाई अभी जारी रहेगी।

Darbhanga News|Laheriyasarai Police News| थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया

जानकार के अनुसार, थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि खासकर युवा समेत कई लोग  नशीली दवा के कारण अपनी जीवन को बर्बाद कर रहे। युवा पीढ़ी और बच्चे इसकी जद में ज्यादा आ रहे। बर्बादी की यह तस्वीर बहुत ही भयावह है। इसके खिलाफ हमारा यह अभियान ऑपरेशन टैबलेट चल रहा है। इसके तहत कई कारोबारी रफ्तार किया जा चुके हैं।

Darbhanga News|Laheriyasarai Police News| थानाध्यक्ष दीपक कुमार का अभिभावकों से खास निवेदन

वहीं, उन्होंने अभिभावकों से अनुरोध किया कि अपने बच्चों पर भी नजर रखें। ताकि इतना सीधी दवा का आदि न बने। आखिर शहर में प्रतिबंधित दवा कैसे आती है। ड्रग विभाग के कर्मचारी पदाधिकारी क्यों नहीं पता कर कार्रवाई कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:  दरभंगा-समस्तीपुर पथ पर भीषण टक्कर, 3 की मौत, तीन गंभीर
--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें