Darbhanga News|Benipur News| मुखिया का शराब कनेक्शन, इसबार घर में बन रहा था देसी शराब| जहां, बेनीपुर के बहेड़ा थाना में घर में शराब बनाने के धंधे का पर्दाफाश हुआ है। जहां, पंकज मुखिया का शराब से कनेक्शन बहुत पुराना है।
Darbhanga News|Benipur News| पहले भी जा चुका है जेल, इसबार घर में शराब बनाते पकड़ाया
पहले भी वह जेल जा चुका है। इसबार घर में शराब बनाते पकड़ा (Smugglers caught with indigenous liquor in Darbhanga) गया है। इसबार पंकज के घर से एक सिलेंडर, गैस चूल्हा और तशला पुलिस ने बरामद करते हुए बड़ी कार्रवाई की है।
Darbhanga News|Benipur News| थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौड़ी ने बताया
पुलिस ने बीती रात क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में छापेमारी कर शराब कारोबारी को चार लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौड़ी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कल्याणपुर निवासी पंकज मुखिया के घर पर छापेमारी की गई।
Darbhanga News|Benipur News| चार लीटर देसी शराब के साथ
छापेमारी के दौरान चार लीटर देसी शराब के साथ कारोबारी पंकज मुखिया को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। उनके घर से देसी शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी पंकज मुखिया को शराब का कारोबार करते हुए जेल भेजा जा चुका है।
Darbhanga News|Benipur News| नवटोलिया में छापेमारी कर हत्या के प्रयास मामले के आरोपी
वहीं दूसरी ओर बेनीपुर नवटोलिया में छापेमारी कर हत्या के प्रयास मामले के आरोपी तथा महींनों से फरार चल रहे हबीबुल रहमान को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त दोनों आरोपियों को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।