Darbhanga News।Benipur News। यानि, पुलिस की इतनी नाकाबंदी के बाद भी बेनीपुर में घूम रहे हैं झपट्टामार गिरोह के सदस्य जो महिलाओं को निशाना बना रहे हैं जहां दिन-दहाड़ गुरूवार को मझौरा चौक पर छिनतई की बड़ी वारदात को अंजाम देकर एकबारगी गिरोह के एक्टिव होने की गवाही दे गए हैं जहां महिला के गले से मंगलसूत्र झपट ले गए झपटामार मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे। अपराधकर्मियों ने दिनदहाड़ मझौरा चौक पर एक महिला के गले से मंगलसूत्र झपट कर फरार हो गए।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
Darbhanga News।Benipur News। डॉक्टर के यहां से इलाज कराकर लौट रही थी पीड़िता
पीड़ित महिला बहेड़ा वार्ड संख्या-3 जमावड़ा की कविता कुमारी ने बताया कि ललिता देवी के साथ बेनीपुर चिकित्सक के यहां से इलाज करवाकर टैम्पो से लौट रही थी। टैम्पो से घर जाने के लिए ज्योंहि मझौड़ा चौक पर उतरी पूर्व से घात लगाए खड़े दो युवक मोटर साइकिल सवार झपटा मारकर गले से मंगलसूत्र खींचकर दरभंगा की ओर भाग गए। चिल्लाने पर स्थानीय लोगों ने 112 पर पुलिस को सूचना दी पुलिस पहुंची लेकिन तब तक झपटा मार फरार हो गए थे। पुलिस अगल बगल के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी हुई है।