Darbhanga News| संपत्ति का लालची बेटा…पिता की धारदार हथियार कत्ल, सूने घर में उतारा मौत के घाट, खून से लाल @Hayaghat। जहां, दरभंगा में फिर (Son murdered father in Darbhanga) एक कलयुगी बेटे ने अपने बाप को मौत के घाट उतार दिया। वारदात, हायाघाट थाना क्षेत्र का है।
Darbhanga News|नेयाम छतौना गांव में कलयुगी पुत्र का खूनी खेल
जहां, नेयाम छतौना गांव में कलयुगी पुत्र मुकेश राय ने अपने 65 वर्षीय पिता पवितर राय की तेज धारदार हथियार से हत्या करते बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। इतना ही नहीं, पिता पवितर की हत्या के बाद हत्यारोपी पुत्र मुकेश अपनी पत्नी और बच्चों समेत फरार हो गया।
Darbhanga News| संपत्ति बंटवारा को लेकर पिता की हत्या
जानकारी के अनुसार, घटना के बाद सूचना आग की तरह गांव में फैल गई। सूचना मिलते हीं हायाघाट थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। बताया जाता है की संपत्ति बंटवारा को लेकर पवितर के बड़े पुत्र के साथ करीब दो वर्षों से विवाद चल रहा था।
Darbhanga News| हत्या के बाद पत्नी और बच्चों समेत फरार
इसी आक्रोश में पुत्र ने अपने पिता की बंद घर में अकेला पाकर तेज धारदार हथियार से हत्या करके परिवार सहित फरार हो गया। घटना के संबंध में पवितर की छोटी पुत्रवधू रंगीला देवी ने बताया कि घटना के वक्त वह घर में मौजूद नहीं थी। अपने मायके सीतामढ़ी गई हुई थी। ग्रामीणों से सूचना मिलने के बाद वह ससुराल पहुंची है। घर में खटिया पर पवितर राय खून से सना शव पड़ा हुआ था वहीं, घर का सारा सामान भी गायब है।
Darbhanga News| पवितर राय जमीन बेचकर कर्ज मुक्त हुए थे
उसने बताया कि संपत्ति को लेकर बड़े भैंसूर के साथ विवाद चल रहा था। पहले भी कई बार उनके साथ मारपीट कर चुकी है। पुत्रवधू ने बताया कि पुत्री की शादी और बीमारी में खर्च को लेकर कर्ज होने के कारण पवितर राय जमीन बेचकर कर्ज मुक्त हुए थे। इसको लेकर पुत्र विरोध कर रहा था।
Darbhanga News| सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया
घटना के संबंध में सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि पुत्र के द्वारा पिता की हत्या करने की सूचना मिलने पर हायाघाट थाना की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है। जबकि हत्यारोपी परिवार समेत फरार बताया जा रहा है। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।