कुशेश्वरस्थान पूर्वी में लगेगा बिजली शिविर, बिल की गड़बड़ियां होंगी ठीक। गलत बिल से परेशान? बिजली विभाग गुरुवार को करेगा ऑन-द-स्पॉट समाधान। कुशेश्वरस्थान प्रखंड मुख्यालय पर लगेगा स्पेशल बिजली शिविर, उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत। बिना मीटर रीडिंग के ज्यादा बिल? शिविर में होगी तुरंत सुनवाई। अब नहीं भटकना पड़ेगा! बिजली विभाग करेगा मौके पर ही शिकायत का समाधान@कुशेश्वरस्थान पूर्वी, देशज टाइम्स।
कुशेश्वरस्थान पूर्वी में बिजली विभाग का विशेष शिविर, बिल त्रुटि और शिकायतों का होगा ऑन द स्पॉट समाधान
कुशेश्वरस्थान पूर्वी, देशज टाइम्स: प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को बिजली विभाग की ओर से विशेष शिविर आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में बिजली बिल से जुड़ी गड़बड़ियों और अन्य समस्याओं का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया जाएगा।
सहायक विद्युत अभियंता प्रभातचंद्र की उपभोक्ताओं से बड़ी अपील
सहायक विद्युत अभियंता प्रभातचंद्र ने जानकारी देते हुए कहा कि उपभोक्ता अपनी-अपनी समस्याओं का समाधान कराने के लिए शिविर में उपस्थित हों। उन्होंने बताया कि विभाग का उद्देश्य है कि उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित निपटारा किया जा सके।
इन शिकायतों का होगा समाधान
शिविर में उपभोक्ताओं की निम्नलिखित समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इसमें, बिजली बिल से जुड़ी त्रुटियां और गलत रीडिंग, स्मार्ट मीटर से संबंधित शिकायतें, विद्युत आपूर्ति संबंधी समस्या, बिल सुधार, नए विद्युत संबंध (कनेक्शन)।
कृषि विद्युत संबंध, खराब मीटर की दिक्कत, बिना मीटर रीडिंग के बिल आना, अनावश्यक रूप से अधिक बिलिंग की समस्या।
मौके पर मौजूद रहेंगे वरीय अधिकारी
अभियंता ने बताया कि शिविर में बिजली विभाग के वरीय अधिकारी भी मौजूद रहेंगे, ताकि उपभोक्ताओं की समस्याओं का तत्काल समाधान किया जा सके। साथ ही उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में शिविर में भाग लेकर अपनी समस्याओं का निवारण कराएं।