होली स्पेशल ट्रेनें: दरभंगा-मधुबनी के यात्रियों के लिए रेलवे का तोहफा, देखें पूरी लिस्ट
होली में घर जाने की प्लानिंग कर रहे लोगों के लिए रेलवे ने खास ट्रेनों की व्यवस्था की है। दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर और आसपास के जिलों के यात्रियों को ध्यान में रखते हुए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।
आपको मायूस होने की जरूरत नहीं
वैसे भी ट्रेनों में कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल है। ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट चल रही हैं। पर मायूस ना हो। आप इस होली अपने घर पर रहेंगे। अगर, होली के मौके पर अपने घर जाने की योजना बना रहे हैं तो, आपको मायूस होने की जरूरत नहीं।
दिल्ली से दरभंगा के लिए स्पेशल ट्रेन
➡ गाड़ी संख्या 04012 (दिल्ली जंक्शन → दरभंगा)
📅 यात्रा तिथि: 4, 7, 11, 14 और 18 मार्च
⏰ रवानगी: शाम 7:30 बजे (दिल्ली जंक्शन)
⏳ गंतव्य पर आगमन: अगले दिन शाम 4:30 बजे (दरभंगा)
➡ गाड़ी संख्या 04011 (दरभंगा → दिल्ली जंक्शन)
📅 यात्रा तिथि: 5, 8, 12, 15 और 19 मार्च
⏰ रवानगी: शाम 6:00 बजे (दरभंगा)
⏳ गंतव्य पर आगमन: अगले दिन शाम 4:35 बजे (दिल्ली जंक्शन)
टिकट बुकिंग जल्द करें!
✅ होली के दौरान कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हो सकता है, इसलिए अभी रिजर्वेशन कराएं।
✅ रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट IRCTC या नजदीकी रेलवे स्टेशन पर जाकर टिकट बुक करें।
✅ दरभंगा पहुंचकर आप मधुबनी और समस्तीपुर समेत अन्य निकटवर्ती जिले आसानी से कवर कर सकते हैं। क्योंकि, दिल्ली से आप बिहार में हैं। वो भी दरभंगा।
📍 यूपी-बिहार रूट की ट्रेनों में भारी भीड़ होने के कारण यह स्पेशल ट्रेनें राहत देंगी। अगर होली में घर पर त्योहार मनाना चाहते हैं, तो तुरंत अपनी सीट बुक कर लें!