दरभंगा। कुशेश्वरस्थान पूर्वी स्थित श्री बाबा कुशेश्वर नाथ महादेव मंदिर के न्यासधारी एवं एसडीओ उमेश कुमार भारती ने मंदिर की सुचारू व्यवस्था के लिए प्रखंड व अंचल कार्यालय तथा नगर पंचायत के पदाधिकारी एवं कर्मियों को जिम्मेदारी सौंपी है। न्यास समिति के गठन तक यह व्यवस्था जारी रहेगी।
पदाधिकारी और कर्मियों की नियुक्ति
न्यासधारी ने मंदिर के भीतर की व्यवस्था जैसे मुंडन, दानपेटी, और अन्य राशि की देखरेख के लिए सीओ गोपाल पासवान के नेतृत्व में राजस्व कर्मचारी भानु प्रताप, मुकेश कुमार राम, लेखापाल राहुल कुमार, और लेखापाल अनुराग कुमार को प्रतिनियुक्त किया है।
साफ-सफाई, सुरक्षा, और पार्किंग व्यवस्था
शिव गंगा घाट और मंदिर की साफ-सफाई एवं सुरक्षा की जिम्मेदारी नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी रोहित कुमार और एपीएस डब्ल्यूएमओ रोहित कुमार के नेतृत्व में नगर पंचायत के लेखापाल किरण कुमार ठाकुर और सेनेटरी इंस्पेक्टर सुमन कुमार को सौंपी गई है। पार्किंग व्यवस्था से संबंधित कार्य में बीएओ धर्मेन्द्र प्रसाद गुप्ता और उनकी टीम को जिम्मेदारी दी गई है।
बकाया वसूली और अतिक्रमण संबंधी कार्य
धर्मशाला, व्यवसायिक दुकान, आवासीय दुकान से बकाया राशि की वसूली, अवैध निर्माण और अतिक्रमण से संबंधित कार्य के लिए बीडीओ अशोक कुमार जिज्ञासु और उनके सहयोगियों को जिम्मेदारी दी गई है। इस कार्य के लिए आवास सहायक बैजनाथ साहु, पंचायत सचिव दिनेश कुमार चौधरी, लेखापाल सचिन कुमार मंडल, और राजस्व कर्मचारी अजय कुमार को नियुक्त किया गया है।
न्यास कर्मी पर कार्रवाई
वहीं, न्यास धारी एसडीओ श्री भारती ने न्यास कर्मी जटाशंकर लाल दास को कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। उन्हें 21 जनवरी को अद्योहस्ताक्षरी के कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है, अन्यथा विधिसंवत कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
इस कदम से मंदिर की व्यवस्था में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी कार्य सुचारू रूप से संचालित हो सकें।