back to top
14 मार्च, 2024
spot_img

Darbhanga के कादिराबाद में गोलीबारी का SSP Avakash Kumar ने किया पर्दाफाश, पढ़िए क्या कहा SSP ने, क्यों हुई गोलीबारी, कहां फंसा अदावत

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

दरभंगा, देशज टाइम्स अपराध ब्यूरो। विवि थाना क्षेत्र के बीच शहर कादिराबाद में हुई दुर्गापूजा के पहले दिन गोलीबारी का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। गोली चलने के पीछे की अदावत, क्या था विवाद, क्यों मारी गई गोली, क्यों चली गोली। एसएसपी अवकाश कुमार ने सबकुछ का खुलासा कर दिया है।

दरभंगा के एसएसपी अवकाश कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए आज मीडिया से बातचीत की। कहा कि, अभी तक कुल तीन अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है। पूछताछ में इन अपराधियों ने अपनी संलिप्ता स्वीकार कर ली है। पढ़िए रितेश कुमार सिन्हा की रिपोर्ट…

विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र कैदराबाद स्थित दुर्गा मंदिर के पास 15 अक्टूबर को दिन के करीब एक बजे गोलीबारी की घटना घटित हुई थी। इसमें तीन लोग छोटू यादव, नवल किशोर ठाकुर और तरूण कुमार पासवान उर्फ मुकेश कुमार भारती घायल हो गए थे।

इसके बाद घायल तरूण कुमार पासवान उर्फ मुकेश कुमार भारती के फर्दबयान के आधार पर मो. सरवर ओला समेत पांच लोगों पर एफआईआर दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया था। इसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

वहीं, एसएसपी अवकाश कुमार ने कहा कि इस घटना का मुख्य कारण जमीनी विवाद है। एक ही प्लॉट है। इसको दोनों पक्ष के लोग लेना चाह रहे थे। इस वजह से विवाद बढ़ गया। उन्होंने कहा कि तरुण पासवान पर कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।

उन्होंने बताया कि परोक्ष रूप से भी अगर किसी का नाम आता है या किसी और भी संलिप्ता पाई जाती है तो उनलोग पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपी और अन्य फरार आरोपी का अपराधिक इतिहास का पता किया जा रहा है।

एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि तीनों अपराधियों ने वारदात में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली है। वहीं, पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और मोबाइल भी बरामद किया है। इस मामले में अन्य अपराधी के भी नाम आए हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।

एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि जिन तीन लोगों को पकड़ा गया है। उन्होंने पूछताछ के क्रम में अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। घटना को अंजाम देने में उपयोग में लाया गया मोटरसाइकिल व मोबाइल को भी बरामद किया गया है। इस मामले में अन्य अपराधी के नाम आए है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।

जानकारी के अनुसार, दुर्गापूजा के पहले दिन दिनदहाड़े फायरिंग की घटना हुई है। मामला विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कादिराबाद मुहल्ले का था जहां आपसी वर्चस्व को लेकर दिन-दहारे बड़ी गोलीबारी की वारदात हुई थी। जहां बदमाशों ने फायरिंग करते हुए तीन युवकों को गोली मार दी थी।

इस दौरान एक राहगीर को भी गोली लगी थी। तीनों घायल युवक का इलाज चल रहा था, एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि तीनों की हालत स्थिर है। वहीं गोलीबारी से सन्न स्थानीय लोगों ने दिलेरी दिखाते हुए गोली चलाने वाले एक युवक मो. सरवर को दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी थी।

मौके पर तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल सहित कई थानों की पुलिस कैम्प करती रही। मामले की गम्भीरता को देखते हुए एसएसपी अवकाश कुमार, सिटी एसपी सागर कुमार, सदर अमित कुमार, विवि थाना समेत कई थानों की पुलिस मौके पर कैंप करती रही। छावनी में तब्दील हो गया था।

भीड़ इतनी उग्र हो गई कि मौके पर पहुंची पुलिस को भी गोली चलाने वाले युवक को भीड़ से छुड़ाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। हालात गंभीर बनी हुई जहां पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन महिलाओं समेत एक युवक को गिरफ्तार कर लिया था।

वहीं, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से तीन बाइक जब्त कर लिया था। आपसी वर्चस्व की बात सामने आई थी जो अब जमीनी विवाद में बदल गई है। एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि पूरे मामले में अनुसंधान और छापेमारी जारी है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga से International Flights, @245 Crore, 90 एकड़ — जल्द मिलेगी नई उड़ान...Waah!
--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें