दरभंगा, देशज टाइम्स। कला संस्कृति युवा विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण तथा जिला प्रशासन, दरभंगा के संयुक्त तत्वावधान में बीएमपी-13 दरभंगा में आयोजित राज्य स्तरीय कबड्डी (बालिका) खेल प्रतियोगिता 2023-24 का एसएसपीअवकाश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन (SSP Avakash Kumar started the state level girls Kabaddi in Darbhanga) किया।
जिला खेल पदाधिकारी परिमल ने मुख्य अतिथि को प्रतीक चिन्ह एवं पुष्प गुच्छ प्रदान कर स्वागत किया। जिला खेल पदाधिकारी ने अपने स्वागत संबोधन में वरीय पुलिस अधीक्षक का स्वागत करते हुए कहा कि अनुशासन एवं सजगता की निशानी प्रशासनिक विभाग में देखी जाती है और आज वरीय पुलिस अधीक्षक का खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए समय देना हम सभी के लिए गौरव की बात है।
साथ ही उन्होंने चार दिनों तक चलने वाले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता तथा सरकार के द्वारा खिलाड़ियों के विकास के लिए की जा रही विभिन्न योजनाओं का विस्तार से वर्णन किया।
उन्होंने बताया कि नौकरी, सुरक्षा, प्रतिभा खोज, जागरूकता अभियान, खेल सम्मान समारोह, एकलव्य प्रशिक्षण केन्द्र, विद्यालय खेल,प्रतियोगिता ऐसे अनेक प्रकार से खिलाड़ियों का मनोबल और उनका लगाव खेल से जुड़ा रहे इसके लिए बिहार सरकार सजगता से कार्यक्रम चला रहा है।
अपने संबोधन में एसएसपी अवकाश कुमार ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि यह बिहार के लिए गौरव का क्षण है। उन्होंने भारत ही नहीं वरन विश्व के पटल पर बिहार को लाने का खिलाड़ियों से आह्वान किया। किलकारी, दरभंगा की छात्राओं की ओर से मंगलाचरण गीत, झिझिया नृत्य एवं स्वागत गान प्रस्तुत किया गया।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए आये तकनीकी पदाधिकारी एवं चयनकर्त्ता रमेश कुमार यादव, कोमल कुमारी, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना, अंकिता कुमारी बेगूसराय तकनीकी पदाधिकारी में राणा रणजीत सिंह ,जयशंकर चौधरी, श्याम नंदन सिंह, श्वेता कुमारी एकलव्य दरभंगा, रिंकू कुमारी ,मोनिका कुमारी मुजफ्फरपुर, ज्योति कुमारी, दरभंगा, सुमन कुमारी ,राहुल कुमार, नंदन कुमार ,अभिनव कुमार सिंह ,चंचू कुमारी, किलकारी के रमन कुमार सिंह नृत्य के लिए वेद प्रकाश को वरीय पुलिस अधीक्षक ने शाल और मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया।
आरंभ में बच्चों ने मार्च पास्ट का विहंगम दृश्य उपस्थित किया। वहीं किलकारी के बच्चों की नृत्य की प्रस्तुति ने सब का मन-मोह लिया। मुख्य अतिथि द्वारा आज की प्रतियोगिता के प्रथम मैच का उद्घाटन किया गया। दरभंगा एवं जहानाबाद अंडर-17 बालिका का मैच हुआ, जिसमें दरभंगा की टीम ने जहानाबाद को 06-56 से पराजित किया।
कार्यक्रम का संचालन रविंद्र कुमार सिंह, शारीरिक शिक्षा शिक्षक उत्क्रमित उच्च विद्यालय औराही ने किया। चिकित्सा दल के प्रभारी डॉ. दीपक कुमार, दुर्गेश ठाकुर अपने दल के साथ मैदान में उपस्थित थे।
इस अवसर पर बिहार के 38 जिले के खिलाड़ी कोच एवं टीम मैनेजर के साथ स्थानीय
व्यवस्थापकों में देवनंदन झा, आशीष कुमार, विक्रांत कुमार, फूलों यादव,संजीव कुमार, राकेश कुमार सिंह, लक्ष्मी कुमारी, निम्मी कुमारी, राजेश कुमार, मो.आसिफउर रहमान, मिथिलेश कुमार, अरुण ठाकुर, सुनील कुमार, वरीय खिलाड़ी दिनकर, मो. शोएब खान, संतोष कुमार शर्मा, सहित खेल प्रेमी उपस्थित थे।