जाले, देशज टाइम्स ब्यूरो। एएसपी बुधवार को जाले थाना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने मालखाना समेत सभी पंजियों को बारीकी से देखा और दिशा निर्देश दिया।
थाना परिसर के चारों ओर घूम-घूम कर देखा। वहीं, थानाध्यक्ष यशोदानंद पांडेय को घोघराहा चट्टी गांव में नीतेश कुमार दास हाटाकांड के सभी आरोपियों को यथाशीघ्र गिरफ्तार करने का निर्देश दिया।
एएसपी लगभग चिलचिलाती गर्मी धूप के बीच अचानक थाना पहुंचे तथा डेढ़ बजे प्रस्थान किए।इस मौके सभी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल तैनात थे।
इधर, पहुंचे डीटीओ रवि कुमार
राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में बुधवार को सूचना प्रौद्योगिकी भवन स्थित अंचल कार्यालय का निरीक्षण जिला परिवहन पदाधिकारी रवि कुमार द्वारा किया गया।
राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में बुधवार को सूचना प्रौद्योगिकी भवन स्थित अंचल कार्यालय का निरीक्षण जिला परिवहन पदाधिकारी रवि कुमार द्वारा किया गया।
डीटीओ ने ऑनलाइन भूमि का दाखिल-खारिज, परिमार्जन, आरटीपीएस, भू मापी आवेदनों का निष्पादन सहित आठ बिंदुओं को बारी-बारी से देखा।
उन्होने दाखिल-खारिज एवं आरटीपीएस में अनावश्यक विलंब करने से परहेज रखने का सख्त निर्देश सीओ राकेश कुमार को दिया। इस मौके पर आरओ वरीय लेखा पदाधिकारी राघवेंद्र झा, चंदन कुमार समेत दोनों राजस्व कर्मचारी एवं अंचल के सभी कर्मी उपस्थित थे।