

सतीश चंद्र झा | दरभंगा के बहेड़ा थाना क्षेत्र के डखराम गांव में रविवार की देर रात चोरों ने श्याम झा के घर में सेंधमारी कर 14,000 रुपए नकदी, 50,000 रुपए का मोबाइल और एक जोड़ी सोने के कान के टाप्स चोरी कर लिए देशज टाइम्स को मिली जानकारी के अनुसार बहेड़ा थाना क्षेत्र के डखराम गांव में रविवार की देर रात चोरों ने श्याम झा के घर में सेंधमारी कर नकदी और मोबाइल चोरी कर लिया।
क्या ले गए चोर?
घटना में चोरों ने:
14,000 रुपए नकदी
50,000 रुपए का मोबाइल
एक जोड़ी सोने के कान के टाप्स
चोरी कर लिए।
श्याम झा ने बताया
चोर घर की पीछे सुरक्षा दीवार के सहारे आए और चोरी कर चले गए।
Darbhanga Police in Action!
सुबह घर में चोरी का पता चला। श्याम झा ने बहेड़ा थाना में आवेदन देकर सूचना दी।
थानाध्यक्ष ने चोरी की रिपोर्ट मिलने की पुष्टि की और आवश्यक कार्रवाई शुरू होने की जानकारी दी।








