
गायघाट, देशज टाइम्स। गायघाट प्रखंड के लोमा में पीडीएस डीलर सुरेंद्र पासवान की ओर से राशन की कालाबाजारी कर राशन बेचते हुए ग्रामीणों ने ठेला पर लदा पांच बोरा राशन पकड़ा है।
राशन पकड़ने के बाद मौके पर ग्रामीणों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। बताया जाता है कि राशन गबन कर चोरी छिपे बेचा जा रहा था। ग्रामीण तुफानी यादव ने बताया कि डीलर की ओर से कालाबाजारी कर लगातार राशन बेचा जा रहा था।
इससे बाद ग्रामीणों की बडी भीड़ मौके पर जुट गई।खरीदरार हंगामा देख मौके से भागने में सफल हो गया। इधर, इस मामले की जानकारी गायघाट पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष अनूप कुमार ने पुलिस की टीम को मौके पर भेजा। वहां से पुलिस ने पांच बोरी में रखे गेहूं और चावल यानि तीन क्विंटल राशन जब्त कर लिया हैं।
थानाध्यक्ष ने देशज टाइम्स को बताया कि बरामद राशन को जब्त कर पुलिस आगे की कार्रवाई की जा रही है। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी की ओर से राशन का सत्यापन कराया जाएगा। सत्यापन के बाद दोषी पाए जाने पर संबधित डीलर पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
You must be logged in to post a comment.