मुख्य बातें: जाले थाना स्तरीय शांति समिति की बैठक में बीडीओ दीनबंधु दिवाकर, थानाध्यक्ष यशोदानंद पांडेय, मोहर्रम कमेटी, नगर परिषद के पंचायत समेत मौजूद नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधि।
जाले, देशज टाइम्स। मोहर्रम को लेकर जाले थाना परिसर में रविवार को थाना स्तरीय शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष यशोदानंद पांडेय ने कहा कि बिना लाइसेंस का कोई जुलूस नहीं निकलेगा नहीं डीजे बाजा बजेगा।
किसी तरह की आपत्तिजनक नारेबाजी नहीं होनी चाहिए। नशे की हालत में अगर जुलूस में कोई दिखा तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर कोई नशे में पाया गया तो उसे तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
साथ ही, जिस मुहर्रम के जुलूस से नशेड़ी को पकड़ा जाएगा उक्त लाइसेंस धारी के विरुद्ध कार्रवाई के साथ लाइसेंस रद करने की अनुशंसा की जाएगी।
शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता बीडीओ दीनबंधु दिवाकर ने करते हुए कहा कि मोहर्रम नशा पन कर उधम मचाना कतई सहन नहीं किया जाएगा। बैठक में थाना क्षेत्र के एक दर्जन मोहर्रम अखाड़ा कमेटी के लोगों के साथ क्षेत्र के लोग शिरकत की।
इसमे प्रमुख जाले नगर परिषद क्षेत्र के अध्यक्ष पिंटू मेहता उपाध्यक्ष मो. शमसाद समेत मोहर्रम अखाड़ा कमेटी समेत नगर परिषद क्षेत्र के नव निर्वाचित पार्षद जाले मस्सा कछुवा मलिकपुर पिथरीया काजी बहेड़ा महुली मुरैठा मानमखेडू चकमीलकी नागरडीह नारौछ मौजूद थे।
वहीं, गांवों के प्रमुख लोगो में जोगियारा में मुखिया उमाशंकर सिंह, रेवढ़ा के मुखिया शफीउल्लाह, सरपंच नथुनी दास, दोघरा के अवधेश साह, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता वाली इमाम बेग, आमिर इकबाल, पूर्व मुखिया मो. नूर आलम समेत 17 पंचायतों के मुखिया, पूर्व मुखिया सरपंच गणमान्य लोगों ने शिरकत की।