Darbhanga News| Manigachi-Nehra News| देखें, VIDEO| लाठी से होगा खेल, हथियारों पर प्रतिबंध, 25 लोगों की पहचान पत्र, मोबाइल नंबर के साथ वह भी Verified by@कड़ा आदेश, देखें, VIDEO|
जहां, बेनीपुर के एसडीओपी आशुतोष कुमार, थानाध्यक्ष राज किशोर राय का मुहर्रम पर्व को लेकर कड़ा निर्देश सामने आया है। शुक्रवार को नेहरा थाने पर (Strict decisions regarding Muharram in Manigachi, Darbhanga) शांति समिति की बैठक में कई कड़े फैसले किए गए। देखें, VIDEO|
Darbhanga News|Manigachi-Nehra News| एसएचओ राज किशोर राय की अध्यक्षता में बैठक,एसडीपीओ बेनीपुर आशुतोष कुमार ने कहा,
मनीगाछी में सौहार्द पूर्ण वातावरण एवं शांतिपूर्ण माहौल में मुहर्रम पर्व संपन्न कराने को लेकर शुक्रवार को नेहरा थाना पर शांति समिति की बैठक हुई। थानाध्यक्ष राज किशोर राय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में एसडीओपी बेनीपुर आशुतोष कुमार,एसआई निलेश कुमार, रोपना उरांव, एएसआई पांडव कुमार, राजद प्रखंड अध्यक्ष मो अलकामा, नेहरा पश्चिमी पंचायत के मुखिया अब्दुल मालिक, अब्दुल कलाम समेत कई जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग शामिल थे।
Darbhanga News|Manigachi-Nehra News|मुहर्रम पर्व को लेकर लाइसेंस लेना अनिवार्य
बैठक में मुहर्रम पर्व को लेकर एसडीओपी आशुतोष कुमार ने कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मुहर्रम पर्व को लेकर लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। लाइसेंस
धारक के साथ 25 लोगों की पहचान पत्र मोबाइल नंबर के साथ अनिवार्य रूप से देना होगा। साथ ही लाइसेंस किन्हीं गणमान्य लोगों के ही निर्गत होगा। जिनकी पकड़ आम लोगों पर हों। ध्वनि विस्तारक यंत्र का भी अलग से लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा।
Darbhanga News|Manigachi-Nehra News| तलवार, भाला, फरसा जैसे तेजधारक हथियार पर पूर्णतः प्रतिबंध
डीजे पर पूर्णरूपेण प्रतिबंध रहेगा। केवल लाठी से खेलने की अनुमति होगी। जुलूस चिन्हित स्थल पर ही रहेंगे। तलवार, भाला, फरसा जैसे तेजधारक हथियार पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा।आवश्यक तकनीकी आवश्यक सीसीटीवी कैमरा, ड्रोन कैमरा, कंट्रोल रूम की आवश्यकता,आवश्यक आपातकालीन प्रतिक्रिया व्यवस्था बनाया जाएगा। अनुमंडल स्तर पर 24/7 आपातकालीन कंट्रोल रूम बनाया गया है।
Darbhanga News|Manigachi-Nehra News|अखाड़े पर सादे लिबास में तैनात रहेंगी पुलिस
साथ ही सभी अखाड़े पर सादे लिबास में पुलिस को रखा जाएगा। जो विशेष रूप से नियम का उल्लंघन करनेवाले पर कड़ी नजर रखेंगे। बैठक के उपरांत एसडीओपी के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। इसमें माइकिंग से लोगों को मुहर्रम पर्व में शांति बनाए रखने की अपील की गई।