दरभंगा पुलिस सख्त! 300+ लंबित केसों पर एक्शन प्लान तैयार, बकरीद को लेकर हाई अलर्ट। बकरीद से पहले दरभंगा में पुलिस अलर्ट मोड पर! साइबर क्राइम और गुंडों की होगी धरपकड़। दरभंगा में अपराधियों की खैर नहीं! SP की गोष्ठी में 300+ केसों पर तुरंत एक्शन के निर्देश।
दरभंगा सिटी एसपी अशोक कुमार की सख्त हिदायत, हर थाना क्षेत्र में पीस कमेटी, फ्लैग मार्च अनिवार्य
साइबर क्राइम से लेकर शराब तस्करी तक, दरभंगा पुलिस ने दिए ताबड़तोड़ एक्शन के निर्देश। त्योहार से पहले दरभंगा में पुलिस सख्त! हर थाना क्षेत्र में पीस कमेटी, फ्लैग मार्च अनिवार्य। 300 दिनों से लटके केस, अब हर थाने को मिले सख्त टारगेट! SP ने दिए कड़े निर्देश@प्रभास रंजन, देशज टाइम्स दरभंगा।
दरभंगा में मासिक अपराध गोष्ठी, सिटी एसपी अशोक कुमार की सख्त हिदायत, बकरीद को लेकर विशेष निर्देश
दरभंगा, देशज टाइम्स | नगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने मई माह की मासिक अपराध गोष्ठी में कई निर्देश दिए। पुलिस कार्यालय, दरभंगा में हुई इस बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कमतौल, सभी अंचल पुलिस निरीक्षक और थानाध्यक्ष उपस्थित थे।
अपराध समीक्षा के दौरान दिए गए निर्देश
बैठक में हत्या, लूट, गृहभेदन, नारकोटिक्स, NDPS, आर्म्स एक्ट, वाहन चोरी, और साइबर अपराध से जुड़े मामलों की पेश रिपोर्ट की समीक्षा की गई। नगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने निम्नलिखित दिशा-निर्देश दिए:
साइबर अपराध के मामलों में जल्द निपटारा करने और जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश। विशेष प्रतिवेदित कांडों की त्वरित पर्यवेक्षण के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश। सभी थानाध्यक्षों को कर्मयोगी एप पर प्रशिक्षण लेने का निर्देश।
लंबित मामलों और कागजी कार्रवाई को लेकर निर्देश
समन, कुर्की, और NBW वारंट के शीघ्र निष्पादन का आदेश। थानों में कार्यरत विधि कोषांग, लोकशिकायत निवारण कोषांग, और महिला हेल्प डेस्क को सक्रिय करने के निर्देश। 300 दिनों से अधिक लंबित कांडों का तेजी से निपटारा करने पर ज़ोर। सभी अपराध संबंधी अभिलेखों को अद्यतन करने का निर्देश, जैसे: CD पार्ट 1, 2, 3, गुंडा पंजी, फिरारी पंजी, MO इंडेक्स, लूट/डकैती पंजी, आगंतुक पंजी, हाजत पंजी पर फोकस रहा।
कानून-व्यवस्था और अपराध नियंत्रण पर विशेष बल
अवैध गतिविधियों जैसे मादक पदार्थों की तस्करी, शराब कारोबार, और गुंडागर्दी पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। रात्रि गश्ती बढ़ाने और संवेदनशील मोहल्लों व कॉलोनियों में चेकिंग तेज करने के आदेश। संदिग्ध व्यक्तियों व असामाजिक तत्वों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया।
साइबर क्राइम पर विशेष निर्देश
प्रत्येक थाने में साइबर सेल को सक्रिय करने के निर्देश दिए। पीड़ितों की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने का आदेश दिए। साइबर क्राइम के प्रति जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिया।
बकरीद पर्व को लेकर सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देश
शांति समिति (Peace Committee) की बैठकों का आयोजन और संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च करने के आदेश दिए। अफवाहों पर रोकथाम के लिए जनजागरूकता बढ़ाने पर बल दिया। शहरी चौक-चौराहों पर पुलिस पदाधिकारियों और जवानों की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।