दरभंगा | होली के मद्देनजर अवैध शराब के खिलाफ प्रशासन सख्त हो गया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर मद्य निषेध विभाग की टीम ने सघन जांच अभियान चलाया।
➡ सहायक आयुक्त मद्य निषेध प्रदीप कुमार के नेतृत्व में शराब के अवैध परिवहन, भंडारण और बिक्री रोकने के लिए छापेमारी की गई।
➡ सदर और बिरौल थाना क्षेत्र में रातभर चले ऑपरेशन में 177 लीटर देसी और 30.3 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई।
➡ अवैध शराब के धंधे में शामिल 5 लोगों (4 पुरुष, 1 महिला) को गिरफ्तार किया गया।
शराबबंदी कानून के तहत होगी सख्त कार्रवाई
✅ सहायक आयुक्त ने स्पष्ट किया कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है।
✅ शराब का क्रय-विक्रय, परिवहन और भंडारण बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 (यथासंशोधित) के तहत अपराध है।
✅ गिरफ्तार आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
होटलों, ढाबों और वाहनों की गहन जांच जारी
🔹 शहर के होटल, रेस्टोरेंट और ढाबों में लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है।
🔹 संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर शराब तस्करों पर शिकंजा कसा जा रहा है।
🔹 होली तक यह अभियान और तेज किया जाएगा।
प्रशासन ने सख्त संदेश दिया है कि होली के दौरान शराब की बिक्री और सेवन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी।