

सतीश चंद्र झा, बेनीपुर। बहेड़ा थाना पुलिस ने शनिवार को गश्ती के दौरान उफरदाहा चौक पर एक अपाचे बाइक सवार को देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया।
थानाध्यक्ष हरिद्वार शर्मा ने बताया
पुलिस गश्ती के दौरान आरोपी ने पुलिस को चकमा देकर भागने का प्रयास किया, लेकिन उसे पकड़ लिया गया।
पुछताछ में आरोपी दरभंगा सदर थाना क्षेत्र के आमी निवासी उमेश पासवान का पुत्र पंकज कुमार पासवान निकला।
पंकज के मोटरसाइकिल की डिक्की से चार प्लास्टिक बोतलों में रखी लगभग 9 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद की गई।
थानाध्यक्ष ने बताया कि पंकज के विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
इसके बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
वहीं दूसरी ओर बहेड़ा थाना पुलिस ने बीती रात जयंतीपुर गांव में छापेमारी कर मारपीट मामले के आरोपी को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार और कानूनी कार्रवाई
थानाध्यक्ष हरिद्वार शर्मा ने बताया कि आरोपी मंगनू तांती, जो जयंतीपुर का निवासी है, को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।








