बिरौल, देशज टाइम्स। स्थानीय जेके कॉलेज परिसर में एमएसयू इकाई की बैठक देशमुख यादव की अध्यक्षता में हुई। इसमें महाविद्यालय में छात्र छात्राओं को विभिन्न तरह की हो रही समस्या, शैक्षणिक माहौल तैयार करने की कवायद करने समेत खेलकूद गतिविधियों में कॉलेज को अव्वल स्थान प्रदान करने और प्रदेश में कॉलेज का शैक्षणिक समेत अन्य गतिविधियों में नाम हो, इसके लिए एमएसयू अब सर्वसम्मति से आगामी 13 दिसंबर को छात्र संवाद करने का (Student dialogue to be held on 13th in Biraul JK College) फैसला किया है।
विद्या भूषण राय ने कहा कि महाविद्यालय में छात्र छात्राओं को विभिन्न तरह का समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसके लिये यह संवाद आयोजित की जायेगी। इसमें छात्रों से संबंधित समस्या एवं निदान पर वृहत स्तर पर चर्चा-परिचर्चा की जायेगी।
उन्होंने कहा कि कॉलेज में हजार की संख्या में छात्र-छात्राएं पठन-पाठन करते है। जहां सामुहिक रूप से अनेकों समस्या को झेलते हैं। एमएसयू का उद्देश्य है कि छात्रों के समस्या का निदान हो और कॉलेज प्रदेश में नंबर एक कॉलेज की गणना में शामिल हो। छात्रों के अनुरूप महाविद्यालय का निर्माण का हो।
शैक्षणिक माहौल तैयार हो और खेल कूद गतिविधियों में कॉलेज अव्वल स्थान प्रदान हो। मौके पर संगठन के जिला सोशल मीडिया प्रभारी किसन कुमार झा, रूद्रमोहन चौधरी, नवीन सहनी, शशिनाथ पोद्दार, गोलु पोद्दार, नारायण जी, सदरे आलम, नीतीश चौधरी, सुधीर शर्मा समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।