Darbhanga News | Biraul Matriculation Exam| बिरौल के बलिया केंद्र पर बेहोश हो गई छात्रा, SDO Umesh Kumar Bharti का दिखा Quick Action। अब क्या कह रहे एसडीओ श्री भारती के इस एक्शन पर लोग…पढ़िए पूरी खबर
[the_ad id=”116701″]
Darbhanga News | Biraul Matricul ation Exam| बौराम के जाहिर आलम की पुत्री यासमीन परवीन अचानक बेहोश हो गईं
बिरौल अनुमंडल मुख्यालय क्षेत्र स्थित चल रहे मैट्रिक परीक्षा के चौथे दिन मध्य विद्यालय बलिया केंद्र पर दूसरी पाली में परीक्षा दे रही छात्रा बौराम गांव निवासी जाहिर आलम की पुत्री यासमीन परवीन अचानक बेहोश हो गयी।
[the_ad id=”116701″]
Darbhanga News | Biraul Matricul ation Exam| केंद्राधीक्षक राम कुमार ठाकुर ने तत्काल इसकी सूचना मिलते ही एसडीओ उमेश कुमार भारती को दी
केंद्राधीक्षक राम कुमार ठाकुर ने तत्काल इसकी सूचना मिलते ही एसडीओ उमेश कुमार भारती को दी। एसडीओ श्री भारती ने अपनी तत्परता दिखाते ही मेडिकल टीम को उक्त केंद्र पर भेजा।
[the_ad id=”116701″]
Darbhanga News | Biraul Matricul ation Exam| …और फिर ये हुआ…यासमीन दे सकीं परीक्षा
जहां मेडिकल टीम की उपचार के बाद छात्रा यासमीन परवीन को होश आया। इसके बाद वह पुनः परीक्षा दी। इस तरह एसडीओ श्री भारती की ओर से क्विक एक्शन लिये जाने पर केंद्राधीक्षक व सभी वीक्षक समेत मैट्रिक परीक्षा दे रहे छात्रों के अभिभावकों में काफी खुशी है। सभी इसकी प्रशंसा करते दिख रहे हैं। वहीं, मेडिकल टीम में डॉ. पवन कुमार उपाध्याय समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।
[the_ad id=”116701″]







