

प्रभाष रंजन, दरभंगा | दरभंगा शहर में मंगलवार की शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। माउंट समर कान्वेंट स्कूल (Mount Summer Convent School) के हॉस्टल से 10 वर्षीय छात्र का शव संदिग्ध स्थिति में बरामद किया गया।
बच्चे की मौत हत्या है या आत्महत्या, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगा।
स्कूल से फोन आया — वह फंदे से लटक गया है
मामला बहादुरपुर थाना क्षेत्र के हाउसिंग कॉलोनी का है। मृत छात्र की पहचान कश्यप कुमार (10 वर्ष) के रूप में की गई है, जो समस्तीपुर जिले के गली पान मंडी, मुफस्सिल थाना क्षेत्र का रहने वाला था।
मंगलवार की सुबह वह Mount Summer Convent School के हॉस्टल में रहने गया था, लेकिन शाम होते-होते स्कूल से फोन आया — पहले कहा गया कि “बच्चा गिर गया”, फिर दूसरी कॉल में बताया गया कि “वह फंदे से लटक गया है”।
स्कूल के गेट पर जमकर हंगामा, सड़क जाम
परिजन जब अस्पताल पहुंचे तो बच्चा मृत अवस्था में मिला। आक्रोशित लोगों ने बुधवार को नाका-5 दोनार चौक रोड पर टायर जलाकर एक घंटे से अधिक समय तक सड़क जाम कर दिया।
इसके बाद शव को एंबुलेंस से लहेरियासराय स्थित माउंट समर कान्वेंट स्कूल के पास लाया गया, जहां लोगों ने स्कूल के गेट पर जमकर हंगामा किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को समझाकर शांत कराया।
22 दिन पहले क्लास-2 में हुआ था कश्यप का नामांकन
जानकारी के अनुसार, कश्यप कुमार का नामांकन महज 22 दिन पहले क्लास-2 में हुआ था। कुछ दिन की पढ़ाई के बाद वह दुर्गा पूजा की छुट्टी में घर गया था। मंगलवार को छुट्टी खत्म होने पर वह सुबह 8 बजे स्कूल लौटा था।
मृतक की मां भटियारी सराय मोहल्ले में किराए पर रहती हैं और कपड़े की दुकान में काम करके बेटे की पढ़ाई का खर्च उठाती थीं।
“10 साल का बच्चा खुद फांसी नहीं लगा सकता” – डॉक्टर
डॉक्टर ने बताया कि 10 वर्ष के बच्चे द्वारा खुद फांसी लगाना लगभग असंभव है। ऐसे में यह मामला संदेह से भरा है और पुलिस जांच से ही सच्चाई सामने आएगी।
थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया
बहादुरपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि परिजनों के आवेदन पर माउंट समर कान्वेंट स्कूल के अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल, पुलिस टीम मामले की गहराई से जांच कर रही है।








