प्रभाष रंजन | Darbhanga | मैट्रिक परीक्षा देने के बाद एक नाबालिग छात्र के लापता होने का मामला सामने आया है। छात्र कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के पकाही झझरा गांव का रहने वाला है और 22 फरवरी को आखिरी परीक्षा देने के बाद से गायब है।
परीक्षा देकर किराए के मकान पहुंचा, फिर हुआ लापता
गुमशुदगी का मामला लहेरियासराय थाना के बलभद्रपुर लक्ष्मीपुर मोहल्ले से दर्ज हुआ है। छात्र के पिता मनोज साहू ने थाना में आवेदन देकर बताया कि उनका पुत्र मैट्रिक परीक्षा देने के लिए शहर आया था।
➡ गायब होने से पहले की गतिविधि:
✔ 22 फरवरी को अंतिम परीक्षा देने के बाद बलभद्रपुर लक्ष्मीपुर स्थित किराए के मकान में आया।
✔ इसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला।
✔ परिजनों को किसी भी अनजान व्यक्ति की कॉल नहीं आई।
परिजनों को अपहरण की आशंका
नाबालिग छात्र की मां गांव में जनरल स्टोर चलाती हैं, जिसमें वह भी मदद करता था। छात्र की बहन भी इस साल इंटर की परीक्षा दे रही है। परिजनों ने आशंका जताई है कि उनके बेटे का अपहरण कर लिया गया है, लेकिन अब तक किसी की ओर से फिरौती के लिए संपर्क नहीं किया गया है।
पुलिस कर रही मामले की जांच
लहेरियासराय थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
👉 परिजनों ने प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की है, ताकि छात्र को सुरक्षित वापस लाया जा सके।