Darbhanga के बिरौल का New Brilliant Coaching Center…क्वालिटी एजुकेशन ही पहचान, छात्रों ने लहराया Bihar Board Matric Exam में शानदार सफलता का परचम, दिखाया दम जहां न्यू ब्रिलियंट कोचिंग सेंटर बिरौल अनुमंडल (New Brilliant Coaching Center) की शिक्षा जगत का एकलौता ऐसा नाम जहां पढ़ने वाले बच्चे, सफलता की शत-प्रतिशत गारंटी रखते हैं। उज्जवल भविष्य और बेहतर शैक्षणिक व्यवस्था के लिए ही अभिभावकों की पहली पसंद में न्यू ब्रिलियंट कोचिंग सेंटर (New Brilliant Coaching Center) शुमार है।
New Brilliant Coaching Center News। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का मतलब ही है न्यू ब्रिलियंट बिरौल, अनुमंडल की शैक्षणिक उत्थान की गारंटी
क्वालिटी एजुकेशन की जब भी बात होती है, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का मतलब ही है न्यू ब्रिलियंट (New Brilliant Coaching Center) जहां बच्चों को केवल परीक्षाओं के लिए नहीं, बल्कि पूरी जिंदगी के लिए तैयार करने की जवाबदेही स्वयं संस्थान के निर्देशक ई.संतोष कुमार और संस्थान के प्रबंध निदेशक प्रेम कुमार के युवा जोश के कंधों पर है, जहां आज न्यू ब्रिलियंट कोचिंग सेंटर (New Brilliant Coaching Center) बिरौल अनुमंडल की शिक्षा को एक अलग और खास ऊंचाई पर पहुंचाने का दूसरा नाम बनकर सामने है। इसकी ताकीद,यह Bihar Board Matric Exam का परिणाम है, जहां इस संस्थान (New Brilliant Coaching Center) के बच्चों ने सफलता के नई परिभाषा गढ़ें हैं। अंकों का परचम लहराया है।
New Brilliant Coaching Center News। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की एक झलक, 48 बच्चे प्रथम श्रेणी वाले
न्यू ब्रिलियंट के चार दर्जन बच्चों ने प्रथम श्रेणी से सफलता हासिल करके परचम की शानदार कलाबाजी दिखाई है। जहां, सुपौल बाजार पुराना थाना चौक रोड स्थित न्यू ब्रिलिएंट कोचिंग सेंटर के चार दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं ने मैट्रिक की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से सफलता हासिल की।
New Brilliant Coaching Center News। संस्थान के निदेशक ई.संतोष कुमार की टिप्स…यही तो है सफलता की 100% गारंटी
संस्थान के निर्देशक ई.संतोष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुराना थाना चौक शेखपुरा निवासी मो. असरफ की पुत्री आलिया तरन्नुम ने 403 अंक लाकर कोचिंग व निदेशक संतोष कुमार, प्रेम कुमार के साथ साथ माता पिता का नाम रोशन किया है।
वहीं राजनंदनी कुमारी 379 अंक, आनंद कुमार 388 अंक, चांदनी परवीन 364 अंक, रिशु कुमार 333 अंक, राजा कुमार महतो 354 अंक, सुमन कुमारी 362 अंक, साक्षी कुमारी 333 अंक , शुभंकर यादव 335 अंक, साजदा खातून 328 अंक, अभिषेक कुमार 361 अंक, सुमैया परवीन 350 अंक, सबा परवीन 358 अंक हासिल किए। इसके अलावा और भी कई छात्र छात्राओं ने मेघा का डंका बजाया है।
New Brilliant Coaching Center News। संस्थान के प्रबंध निदेशक प्रेम कुमार कहते हैं,सही मार्गदर्शन, गुणवत्तापूर्ण शिक्षक, बेहतरीन परिणाम…यही तो है New Brilliant
संस्थान के प्रबंध निदेशक प्रेम कुमार ने कहा कि यहां के बच्चे पिछले दस सालों से बेहतरीन प्रदर्शन करते आ रहे है, ये सभी संस्थान के सभी शिक्षकों व निर्देशक के मार्गदर्शन और बच्चो के मेहनत का परिणाम है। बिरौल अनुमण्डल में मेधावी छात्रों की कमी नहीं है, आवश्कता है सही मार्गदर्शन की।
New Brilliant Coaching Center News। यही है खासियत, आर्थिक कमजोरी नहीं बन पाता यहां शिक्षा पाने में बाधक
उन्होंने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के बेहतर शिक्षा के उद्देश्य से इस संस्थान की स्थापना की गई है। निदेशक संतोष कुमार और प्रेम कुमार ने सभी सफल बच्चों को शुभकामनाएं दीं। इससे संस्थान के साथ-साथ अपने परिवार में भी खुशी का माहौल है।