दरभंगा में अब आवास योजना लाभुकों को मिलेगा मनरेगा से 90 दिन का रोजगार। बड़ी राहत! अब 45 दिनों के भीतर मिल जाएगी मनरेगा की मजदूरी। प्रधानमंत्री आवास योजना और मनरेगा से जुड़ी खुशखबरी। लाभुकों को मिलेगा डबल फायदा। मनरेगा ऑफिस में जमा करें आधार और खाता, 90 दिनों की मजदूरी होगी सुनिश्चित।
जाले बीडीओ ऑफिस में बैठक, आवास लाभुकों को समय पर मजदूरी दिलाने की बनी रणनीति। अब नहीं होगी देरी! आवास लाभुकों को 45 दिन में मिलेंगे मनरेगा के पैसे। परिवार के ज्यादा सदस्य देंगे आधार, उतना ज्यादा मिलेगा मनरेगा से लाभ। बड़ी घोषणा: आवास योजना से जुड़े हर लाभुक को मिलेगा 90 दिन का काम। मनरेगा और आवास योजना का संगम, अब सीधे खाते में आएंगे पैसे। जाले में हुई अहम बैठक, मजदूरी भुगतान की बाधाएं दूर करने पर जोर।
जाले, देशज टाइम्स | प्रखंड मुख्यालय स्थित सूचना एवं प्रौद्योगिकी भवन के बीडीओ कक्ष में सोमवार को मनरेगा पीओ रजनीश कुमार की उपस्थिति में आवास सहायकों की बैठक हुई।
बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को मनरेगा से संबंधित 90 दिनों की मजदूरी उपलब्ध कराने में आ रही कठिनाइयों पर चर्चा हुई।
मनरेगा पीओ ने बताया कि यदि लाभुकों का आधार कार्ड एवं खाता की छायाप्रति मनरेगा कार्यालय में उपलब्ध करा दी जाती है, तो 45 दिनों के अंदर 90 दिनों की मजदूरी मनरेगा से उपलब्ध करा दी जाएगी।
बैठक में उपस्थित प्रभारी बीडीओ मनोज कुमार ने सभी आवास सहायकों को निर्देश दिया कि वे सभी आवास लाभुकों का खाता एवं आधार कार्ड शीघ्र ही मनरेगा कार्यालय में जमा करें।
पीओ ने यह भी कहा कि यदि लाभुकों के परिवार से अधिक से अधिक सदस्यों का आधार कार्ड एवं लाभुक का खाता उपलब्ध कराया जाता है, तो समय पर मजदूरी का भुगतान सुनिश्चित किया जा सकेगा।