शहर के जिला मुख्यालय से महज आधा किलो मीटर की दूरी पर स्थित लहेरियासराय थाना अन्तर्गत लोहिया चौक के पास सोमवार की शाम बिजली पोल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग से वहां अफरा-तफरी मच गई।
Darbhanga: लपटों के धधक, नजारा देखने लगें लोग –
घंटेभर लोग बाइक व अन्य वाहन को कुछ दूरी पर खड़ी कर वह नजारा देखने लगे।
Darbhanga: जाम की बनी सूरत –
इस बीच वहां जाम की स्थिति बन गई।
Darbhanga: लोगों ने बिजली विभाग को किया फोन
पूर्वा हवा की वजह से आग की लपटे बढ़ता देख लोगों ने बिजली विभाग के पदाधिकारियों को फोन किया।
मौके पर थाना की पुलिस भी पहुंची मगर इस बीच वहां मजमा लगा रहा।