प्रभास रंजन, देशज टाइम्स, दरभंगा। दरभंगा पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई अवैध शराब निर्माण, भंडारण, सेवन और परिवहन पर चल रही है। दरभंगा एसएसपी जगुनाथ रेड्डी की सीधी पहल इस पर अंकुश लगाने की है, जिसपर दरभंगा जिले की पुलिस खड़ी उतर रही है। ताजा नतीजा इसी का प्रमाण है जहां, मब्बी से लेकर फेंकला, बहादुरपुर और एपीएम थाना पुलिस ने इस चुनौती को स्वीकारते हुए बड़ी कार्रवाई की है।@देशज टाइम्स, दरभंगा।
फेंकला, एपीएम और मब्बी थानों में ताबड़तोड़ RAID
दरभंगा पुलिस की चौतरफा बड़ी कार्रवाई। फेंकला, बहादुरपुर, एपीएम और मब्बी थानों में ताबड़तोड़ छापेमारी, हजारों लीटर शराब जब्त। अवैध शराब और कफ सिरप। दरभंगा एसएसपी जगुनाथ रेड्डी की पहल पर अवैध शराब पर कड़ा अंकुश।
पुलिस ने किया अवैध मादक पदार्थों का भंडार बेअसर
पुलिस ने किया अवैध मादक पदार्थों का भंडार बेअसर, 636 बोतल कफ सिरप जब्त। फेंकला थाने से 135 लीटर अंग्रेजी शराब, एपीएम से 350 लीटर देशी शराब बरामद। मब्बी थाने ने किया अवैध कफ सिरप का भंडार खाली, कुल 636 लीटर जब्त। बहादुरपुर पुलिस ने 159.39 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया। दरभंगा पुलिस की प्रभावशाली कार्रवाई, अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप।@देशज टाइम्स, दरभंगा।