दरभंगा, देशज टाइम्स। सिंहवाड़ा और जाले के 33 स्कूलों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की कार्ययोजना बनी है। इसके तहत 83 लाख 75 हजार 664 रूपये की लागत से समर्सेबल लगाया जाएगा। प्रति समर्सेबल की लागत 253808 है, जिस लागत से निर्माण होगा। विभाग ने समर्सेबल अधिष्ठापन के लिए निविदा निकाला है।
यह जानकारी विधायक जीवेश कुमार ने देते हुए बताया है कि उनकीअनुशंसा पर शिक्षा विभाग के निगम बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड की ओर से जाले विधानसभा के 33 स्कूलों में आर्सेनिक, फ्लोराइड तथा आयरन मुक्त शुद्ध पेयजल की उपलब्धता के लिए समर्सेबल अधिष्ठापन के लिए निविदा निकाला है। प्रति समर्सेबल अधिष्ठापन की लागत 253808 रूपये है।
विधायक जीवेश कुमार ने बताया कि जाले प्रखंड के मध्य विद्यालय ब्रह्मपुर, उत्क्रमित हाई स्कूल जाले, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बसंत, मध्य विद्यालय रतनपुर, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय अहियारी, मध्य विद्यालय सोतिया, मध्य विद्यालय पकटोला, मध्य विद्यालय भमरपूरा, मध्य विद्यालय कमतौल, मध्य विद्यालय लालपुर, मध्य विद्यालय तरियानी शामिल है।
इसके अलावे, मध्य विद्यालय चकमिल्की, मध्य विद्यालय कतरौल, प्राथमिक विद्यालय महुली उर्दू, प्राथमिक विद्यालय कुम्ह्रौली बालक मकतब, प्राथमिक विद्यालय उर्दू कन्या मकतब गर्री एवं सिंहवाड़ा प्रखंड के उत्क्रमित हाई स्कूल राजों, चौधरी केदारनाथ उच्च विद्यालय सिंहवाड़ा, उत्क्रमित हाई स्कूल गौड़ीनाथ ब्रह्मपुरा, मध्य विद्यालय भरवाड़ा शामिल है।
वहीं, मध्य विद्यालय अग्यास्पुर, मिथिला उच्च विद्यालय अस्थुआ, मध्य विद्यालय भपुरा, मध्य विद्यालय शंकरपुर उर्दू, मध्य विद्यालय सिंहवाड़ा, प्राथमिक विद्यालय करौनी बालक, मध्य विद्यालय हनुमाननगर, प्राथमिक विद्यालय पैगम्बरपुर हिंदी भी शामिल है।
प्राथमिक विद्यालय शंकरपुर कन्या, प्राथमिक विद्यालय पैरा, प्राथमिक विद्यालय कटका कन्या, प्राथमिक विद्यालय बिठौली तथा प्राथमिक विद्यालय लालपुर में समर्सेबल का अधिष्ठापन होगा। जल्द ही निविदा की प्रक्रिया पूरा कर सभी विद्यालयों में समर्सेबल अधिष्ठापन का कार्य किया जाएगा।