Prabhas Ranjan। Darbhanga News। Sunita Devi murder case exposed in Darbhanga। देखें VIDEO | जाले सुनीता देवी हत्याकांड का खुलासा, देखें VIDEO | क्या बता रहे City SP Shubham Arya। देखें VIDEO|
सुनीता देवी की हत्या का पर्दाफाश
दरभंगा के जाले के काजी बहेड़ा निवासी स्व. दयाल चौपाल की पत्नी 43 साल की सुनीता देवी की हत्या का पर्दाफाश हो गया है। सुनीता की लाश नगरडीह निवासी संजय पंजियार के निजी नलकूप के पास से बरामद हुई थी।
परिजनों के अनुसार, 24 अगस्त की शाम वह गांव के ही बाजार से सब्जी लाने गई थी। वहां से लौटकर वह घर आई। वहां से फिर नगरडीह गांव चली गई। मगर फिर उसकी लाश मिली। अब ताजा यह है कि दरभंगा सिटी एसपी शुभम आर्य ने पूरे मामले का पटाक्षेप कर दिया है।
पुलिस ने हत्याकांड में एक आरोपी की गिरफ्तारी करते
जानकारी के अनुसार, इस हत्या कांड से पर्दा हटाते हुए पुलिस ने हत्याकांड में एक आरोपी की गिरफ्तारी करते हुए पूरे मामले का खुलासा किया है। प्रेस वार्ता करते सिटी एसपी शुभम आर्य ने बताया कि जाले थाना क्षेत्र के काजी बहेड़ा में पचीस अगस्त की सुबह करीब 8 बजे की लाश मिली।
लाश सुनीता के घर से करीब पांच सौ मीटर की दूरी पर
लाश सुनीता के घर से करीब पांच सौ मीटर की दूरी पर दक्षिण दिशा में आम के बगीचा से बरामद हुई। सुनीता की गला दबाकर हत्या करने जैसे साक्ष्य मिले। तत्काल जाले के बहेड़ा थाना की गणित चौपाल की पत्नी अहित्या देवी के फर्दबयान पर एफआईआर दर्ज की गई।
एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने पूरे मामले को तत्काल
जानकारी के अनुसार, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने पूरे मामले को तत्काल गंभीरता से लेते हुए एक एसआईटी टीम बनाई। इस टीम में अनुमंडल पुलिस पदधिकारी सदर-02 कमतौल ने अगुवाई की। टीम में पुलिस पदाधिकारी,कर्मियों, डीआईयू की टीमें शामिल थी। तकनीकी अनुसंधान और अन्य जानकारी के आधार पर टीम ने इस कांड में संलिप्त बहेड़ा के ही मो. शहीदुल हक के पुत्र शहनवाज को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी ने स्वीकारोक्ति बयान में हत्याकांड में
गिरफ्तार आरोपी ने स्वीकारोक्ति बयान में हत्याकांड में अपनी संलिप्तता को स्वीकार करते बताया और कई अहम जानकारी दी। उसी के निशानदेही पर गला दबाकर हत्या में प्रयोग किए रस्सी भी पुलिस ने बरामद किए हैं। आरोपी मो. शहनवाज की निशानदेही पर अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।
एसपी शुभम आर्य ने बताया कि
एसपी शुभम आर्य ने बताया कि फिलहाल हत्या में प्रयुक्त एक रस्सी, दो मोबाइल फोन सीम के साथ-एक, मृतिका की चप्पल, मृतिका की मोबाइल बरामद कर लिया गया है।
गिरफ्तार आरोपी मो. शहनवाज का अपराधिक इतिहास रहा है। वह कई कांडों में आरोपी है। सिटी एसपी श्री शुभम ने बताया कि छापेमारी अभियान में शामिल पुलिस पदाधिकारियों,कर्मियों और डीइयू टीम को पुरस्कृत किया जाएगा।