

प्रभास रंजन, दरभंगा। विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी बढ़ाई गई है। इसी क्रम में जगह-जगह चेक पोस्ट बनाए गए हैं, जहां मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों को वाहन जांच व निगरानी की जिम्मेदारी दी गई है।
डीएम और एसएसपी ने किया औचक निरीक्षण
शनिवार को जिला पदाधिकारी कौशल कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जलरड्डी ने मब्बी थाना क्षेत्र के इंजीनियरिंग कॉलेज एसएसटी चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पीटीसी 624 विजय कुमार को ड्यूटी पर बैठे पाए जाने पर अधिकारियों ने कड़ी नाराजगी जताई।
लापरवाही पर तत्काल निलंबन की कार्रवाई
निरीक्षण रिपोर्ट और मब्बी थानाध्यक्ष की जांच रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी ने पीटीसी विजय कुमार को निलंबित कर दिया। प्रशासन ने साफ किया है कि चुनावी कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
प्रशासन की सख्त निगरानी जारी
चुनाव के मद्देनज़र जिले में सभी चेक पोस्टों पर सघन जांच और गश्त का आदेश दिया गया है।
डीएम और एसएसपी ने निर्देश दिया है कि हर पुलिसकर्मी और पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी से निभाएं, अन्यथा कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।








