दरभंगा, देशज टाइम्स अपराध ब्यूरो। कभी दूसरों को नशे की हालत में पकड़ना आज खुद पर भारी पड़ गया। जी हां, बहादुरपुर थाने के दो एएसआई शराब के नशे में पकड़े गये हैं।
एसएसपी अवकाश कुमार के निर्देश पर एसडीपीओ अमित कुमार ने शराबी एएसआई के आवास से दोनों एएसआई को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हुए एएसआई मनोज कुमार राम एवं उपेंद्र प्रसाद विद्यार्थी हैं।
बताया जाता है कि मंगलवार को दिन के करीब तीन बजे इसी थाना में पदस्थापित दोनों एएसआई अपने आवास पर शराब की पार्टी कर रहे थे। पार्टी के दौरान काफी शोर शराबा कर रहे थे। इसी बीच किसी ने एसएसपी अवकाश कुमार को उक्त मामले की जानकारी दे दी।
जानकारी मिलते ही एसएसपी अवकाश कुमार ने सदर एसडीपीओ अमित कुमार एवं यातायात डीएसपी बिरजू पासवान को बहादुरपुर थाने भेजकर उसके आवास में छापेमारी कराई। घर के अंदर जाते ही शराब की बदबू तेज थी। दोनों को अपने हिरासत में लेकर थाने लाया गया जहां उसे ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच की गई।
जांचोपरांत दोनों के शराब पीने की पुष्टि हुई। यही नहीं सदर एसडीपीओ के निर्देश पर थाने की पुलिस ने डीएमसीएच मेडिकल जांच के लिए भेजा है।ब्रेथ एनालाइजर मशीन में एएसआई उपेन्द्र प्रसाद कुमार विद्यार्थी का 196 एमजी एवम मनोज राम का 176 एमजी का प्रतिशत निकला है। उक्त मामले में एसएसपी अवकाश कुमार ने कहा कि एसडीपीओ अमित कुमार के जांच में दोनों एएसआई द्वारा शराब पीने की पुष्टि हो गई है। एसएसपी अवकाश कुमार ने दोनों को तत्काल निलंबित कर विभागीय कार्रवाई के लिए निर्देश दे दिया है।
You must be logged in to post a comment.