बिरौल, देशज टाइम्स। एक बालिका की संदेहास्पद मौत हो गई है। चर्चाओं के अनुसार, यह हत्या भी है और खुदकुशी भी। अब मौत की गुत्थी तभी सुलझेगी जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आएगा। मामला थाना क्षेत्र के बलिया गांव का है जहां एक ग्यारह साल की बालिका की लाश मिली है। पुलिस जब पहुंची तो बच्ची की लाश उसके (Suspicious death, murder or suicide of a girl in Biraul) घर से बरामद हुई। पढ़िए पूरी खबर
जानकारी के अनुसार, मामला, मंगलवार की देर शाम है जहां मो. शहबाज की ग्यारह वर्षीय पुत्री खुशनसीब खातून की लाश घर से संदेहास्पद स्थिति में मिली। पुलिस को स्थानीय लोगों ने सूचना दी। इसके बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया।
घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी भारत राय ने बताया कि ग्रामीणों की उपस्थिति में पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि जब जानकारी मिलने के बाद खुशनसीब के घर पहुंचे तो उसकी लाश घर के बाहर चौकी पर पाई गई।
वहीं, थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश झा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमआरसी भेज दिया गया है। परिजन की ओर आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।