सतीश झा | Darbhanga, बेनीपुर | नगर परिषद क्षेत्र के आशापुर चौक स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान में रविवार को एक 13 वर्षीय छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंतः परीक्षण (पोस्टमार्टम) के लिए डीएमसीएच (DMCH) भेज दिया है।
तीन वर्षों से Hostel में रहकर पढ़ रहा था छात्र
शिक्षण संस्थान के संचालक ने जानकारी दी कि मृतक छात्र की पहचान बिरौल प्रखंड के लदहो गांव निवासी मुकेश झा के पुत्र मोनू कुमार के रूप में हुई है।
मोनू छठी कक्षा का छात्र था और पिछले तीन वर्षों से हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था।
अचानक बेंच से गिरा, सिर में लगी गंभीर चोट
बताया गया कि रविवार को लगभग 11:00 बजे पढ़ाई के दौरान मोनू अचानक बेंच से पीछे गिर गया और सिर बगल में लगे बांस के खंभे से टकरा गया, जिससे उसे गहरी चोट आई और वह बेहोश हो गया।
स्थानीय डॉक्टर के पास ले जाने पर ऑक्सीजन की जरूरत बताई गई, जिसके बाद उसे बेनीपुर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बिना पुलिस को सूचना दिए भेजा गया शव, मामला संदेहास्पद
स्कूल संचालक ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही शव को गांव एंबुलेंस से भेज दिया, जिससे मामला और संदेहास्पद हो गया।
सूचना मिलने पर बहेड़ा थाना पुलिस ने हस्तक्षेप किया, विद्यालय जाकर जांच शुरू की और शव को वापस मंगवाकर DMCH भेजा।
पुलिस ने कहा- परिजनों के आवेदन पर होगी कार्रवाई
बहेड़ा थाना प्रभारी रणजीत कुमार ने बताया कि परिजनों के आवेदन मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।