Darbhanga News|Jaley News| सीतामढ़ी के छोटे खतवे की जाले में संदिग्ध मौत, लड़खड़ाना…लोन का दबाव, खुदकुशी या हत्या…Suspicious? जहां, आंध्रप्रदेश के ऐरावली पेपर मिल में मजदूरी करने के दौरान कुछ माह पूर्व सड़क हादसे में जख्मी होने के बाद अपने ससुराल आए सीतामढ़ी जिले के पुपरी थाना क्षेत्र के वाजितपुर गांव के वार्ड 10 निवासी स्व. झिंगुर खतवे के पुत्र 45 वर्षीय दमाद छोटे खतवे की बीती शाम संदिग्ध मौत (Suspicious death of youth from Sitamarhi in Darbhanga) हो गई है।
Darbhanga News|Jaley News|मौत की वजह क्या है! यह अनुसंधान की जद में है। लेकिन, कयास यही है,
मौत की वजह क्या है! यह अनुसंधान की जद में है। लेकिन, कयास यही है, तीन एंगिल में पूरी मौत उलझी हुई है। शराब, विवाद में हत्या या फिर उधार की किश्त नहीं चुकाने के दबाव में खुदकुशी। मगर, सवाल यही उठता है। सास वीणा देवी की मानें तो वह पैसों की व्यवस्था के लिए अपना घर गया था। वहां से लौटा, लड़खड़ाकर गिरा। मौत हो गई। पत्नी से अक्सर विवाद। क्या लोन नहीं चुकाने को लेकर आर्थिक दबाव में मौत के कारण छुपे हैं। तहकीकात चल रही है। जहां,
Darbhanga News|Jaley News| फिलहाल,थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल पूरे मामले की पड़ताल में जुटे हैं
फिलहाल,थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल पूरे मामले की पड़ताल में जुटे हैं। शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है। पुलिस हर कोण से मौत की पड़ताल में जुटी है। जहां, स्थानीय जाले देवरा-बंधौली पंचायत के वार्ड पांच निवासी विन्देश्वर कहार के दामाद छोटे खतवे की मौत रहस्य में है। मौत का कारण स्पष्ट नहीं है।
Darbhanga News|Jaley News| छोटे आंध्र प्रदेश के ऐरावली पेपर मिल में मजदूरी के दौरान हादसे का शिकार होने के बाद
जानकारी के अनुसार, थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल तत्काल जानकारी मिलते ही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शनिवार को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, छोटे आंध्र प्रदेश के ऐरावली पेपर मिल में मजदूरी के दौरान हादसे का शिकार होने के बाद यहीं अपने ससुराल में आकर रह रहा था। पिछले तीन माह से वह यहीं था। उसका पूरा परिवार तीन पुत्र और एकमात्र नाबालिग पुत्री अपनी मां और छोटे की पत्नी सीवो देवी के साथ देउरा में ही रहते हैं।
Darbhanga News|Jaley News| फिलहाल, पूरे गांव में मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चा
फिलहाल, पूरे गांव में मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चा है। अत्यधिक शराब पीने की वजह से मौत की बात भी ग्रामीण बतिया रहे हैं। कुछ इसे खुदकुशी से जोड़ रहे। वहीं, कुछ लोगों के अनुसार उसकी हत्या कर दी गई है। वहीं, फिलहाल,थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट हो पाएगा। वैसे, परिजनों की ओर से कोई आवेदन नहीं मिलने के बाद भी पुलिस अपने स्तर मामले की तहकीकात शुरू कर चुकी है।
Darbhanga News|Jaley News| छोटे की सास वीणा देवी कहती हैं,
वहीं, छोटे की सास वीणा देवी कहती हैं, छोटे लोन से ग्रस्त था। हादसे में पैर टूट जाने के बाद उसकी आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई थी। लोन का किश्त चल रहा था। लेकिन, इसको जमा करने के दौरान अक्सर पत्नी सीबो देवी के बीच विवाद होता रहता था। तीस मई को भी फिर इसी बात को लेकर विवाद हुआ था।
Darbhanga News|Jaley News| अपने घर वाजितपुर के लिए निकला था। देर शाम वह…रास्ते में ही मौत
जहां से अलगी सुबह यानि 31 मई को वह पैसा की व्यवस्था करने के लिए ससुराल से अपने घर वाजितपुर के लिए निकला था। देर शाम वह नशे की हालत में किसी अंजान व्यक्ति की बाइक से ससुराल पहुंचा। बाइक से उतरने के उपरांत वह इधर-उधर लुढ़कने लगा। इसी क्रम में वह लड़खड़ाते हुए मुंह के बल सड़क पर गिर गया। सभी मिलकर उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाने लगे लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।