दरभंगा, देशज टाइम्स। स्वामी विवेकानंद मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल मब्बी (Swami Vivekananda Multi Specialty Hospital) दरभंगा में रेड क्रॉस दरभंगा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी राजीव रौशन ने शिरकत की।
इस अवसर पर अध्यक्ष रेड क्रॉस की हैसियत से जिलाधिकारी श्री रौशन ने स्वामी विवेकानंद मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल मब्बी, दरभंगा को रेड क्रॉस की ओर से अनेक सहायक चिकित्सीय उपकरण एवं किट्स प्रदान किए।
जिलाधिकारी श्री रौशन ने इस अवसर पर चिकित्सकों को सेवा भावना के साथ मरीजों को उत्कृष्ट चिकित्सीय सेवा प्रदान करने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने वहां पर स्वामी विवेकानंद मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल मब्बी, दरभंगा का भ्रमण कर वहां अवस्थित ब्लड बैंक एवं अन्य उपचार सुविधा का एक एक कर अवलोकन किया।
इस अवसर पर रेड क्रॉस,दरभंगा के सचिव एवं स्वामी विवेकानंद मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के चिकित्सक एवं प्रबंधक गण उपस्थित थे।
You must be logged in to post a comment.