back to top
4 दिसम्बर, 2024
spot_img

बेनीपुर नगर परिषद बेपटरी…राशि का बड़ा फेर है साहेब? कौन डकार रहा?

spot_img
spot_img
spot_img

सतीश झा। बेनीपुर नगर परिषद बेपटरी…राशि का बड़ा फेर है साहेब? कौन डकार रहा? जहां, बेनीपुर नगर परिषद के सफाई कर्मी एवं कार्यालय कर्मियों के बेमियादी हड़ताल पर चले गए हैं। इस वजह से,गत 26 नवंबर से सफाई तो 27 नवंबर से कार्यालय के अन्य कार्य ठप पड़ गया है।

पहले नगर परिषद के सफाईकर्मी अब उनके समर्थन में कार्यालय कर्मी…सबकुछ ठप

नगर परिषद की सफाई कर्मी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 26 नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। इनके समर्थन में 27 नवंबर से कार्यालय कर्मी को भी हड़ताल पर चले जाने के कारण सफाई से लेकर कार्यालय का कार्य पूर्णत: ठप पड़ा हुआ है ।

पीएफ की राशि तो कटौती कर ली जाती है, लेकिन

इसके कारण जगह-जगह कचड़ों की ढेर लगी हुई है। तो आम लोग कार्यालय से बीना काम के ही वापस हो रहे हैं। कर्मियों ने बताया कि अक्टूबर 2023 से आज तक नगर कार्यालय की ओर से पीएफ की राशि तो कटौती कर ली जाती है, लेकिन संबंधित खाता में वह पैसा नहीं जा रहा है।

आखिर यह पैसा कहां जा रहा है?

इसके लिए कई बार सफाई कर्मी एवं अन्य कर्मियों की ओर से धरना प्रदर्शन भी की गई। लेकिन, नगर प्रशासन की ओर से आज तक कर्मियों को ठगा जा रहा है। इन लोगों का कहना है कि आखिर यह पैसा कहां जा रहा है?

इसे चालू नहीं किया गया, बेमियादी हड़ताल जारी रहेगा

जब तक इसे चालू नहीं किया जाएगा हड़ताल जारी रहेगा। शुक्रवार को नगर कार्यालय की मुख्य द्वार को बंद कर सभी कर्मी नगर प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते रहे लेकिन ना तो एक भी अधिकारी पहुंचे न ही जनप्रतिनिधि परिणाम स्वरूप कार्यालय का कामकाज पूर्णत: ठप पड़ा हुआ है। इससे लोग परेशान दिख रहे हैं।

प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी जय कुमार ने कहा

इस संबंध में पूछने पर प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी जय कुमार ने कहा कि सफाई कर्मियों का पीएफ का मामला का समाधान कर दिया गया है ।अब उन लोगों का कहना है कि सफाई एजेन्सी को हटाये जाने की मांग है यह तो बोर्ड की निर्णय के आलोक में ही होगा । वर्तमान के एनजीओ के साथ 11 प्लस का एग्रीमेंट है । जब की कर्मियों का पी एफ का पैसा जिस पीएफ अकाउंट में जाता था उसे फ्रीज कर दिया गया है । जिसके कारण उनका पीएफ का पैसा जमा नहीं हो रहा है।

कर्मियों का पीएफ का पैसा जिस पीएफ अकाउंट में जाता था, हो चुका फ्रीज

वहीं, अन्य कर्मियों का पीएफ का पैसा जिस पीएफ अकाउंट में जाता था, उसे फ्रीज कर दिया गया है जिसके कारण उनका पीएफ का पैसा जमा नहीं हो रहा है। इसके लिए नगर प्रशासन न्यायालय जाने की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि शनिवार से नगर क्षेत्र के सभी वार्डों में सफाई की वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें