Darbhanga News: पोलियो से लड़ना है…लड़ाई में DM Rajeev Roshan और SSP Jagunath Reddy साथ, मिला टास्क फोर्स को टास्क, लगाइए राउंड।
पोलियो राउंड की तैयारी, टास्क फोर्स की बड़ी जिम्मेदारी
जहां, समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर सभागार में डीएम राजीव (Task force has to fight polio in Darbhanga) रौशन की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की ओर से पल्स पोलियो राउंड की तैयारी को लेकर जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी।
प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक समय से
डीएम श्री रौशन ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक समय से पहले करा लेने के साथ साथ टीका कर्मियों का शत-प्रतिशत प्रशिक्षण करा लेने का निर्देश दिया। साथ ही सभी संबंधित बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।
जन्म से लेकर 05 साल तक के सभी बच्चों को
कार्यक्रम में एक भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित न रहे। इसका पूरा ध्यान रखने का निर्देश दिया। जन्म से लेकर 05 साल तक के सभी बच्चों को पोलियो का खुराक पिलाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने सभी चिकित्सा पदाधिकारी को रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, ईंट भट्ठा आदि जगहों पर स्पेशल टीम बनाकर पोलियों का खुराक पिलाने के निर्देश दिए।
नवजात बच्चों पर विशेष ध्यान देने की मिली हिदायत
फल्स पी 0.5 प्रतिशत से अधिक नहीं हो, नवजात बच्चों पर विशेष ध्यान देने को कहा। बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ.अमरेन्द्र कुमार मिश्र, डब्ल्यूएचओ से डॉ.अमित कुमार, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (समेकित बाल विकास परियोजना), एसएम सी से ओंकार चन्द्र एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी ऑनलाइन जुड़े हुए थे।