Darbhanga News: महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान (Darabhanga Mahaatma Gaandhee Shikshan Sansthaan) में गुरु ब्रह्मा गुरु विष्णु, गुरु देवो महेश्वरा…,चेयरमैन हीरा कुमार झा (Chairman Heera Kumar Jha) ने कहा, भारतीय संस्कृति को आत्मसात करें। जहां, महात्मा गांंधी शिक्षण संस्थान, वाजितपुर, बीएमपी-13 के निकट (Teacher’s Day celebrated in Darabhanga Mahaatma Gaandhee Shikshan Sansthaan) गुरुवार को शिक्षक दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया।
शिक्षा के जले नव दीप, याद किए गए डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
कार्यक्रम का उद्घाटनकर्ता समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी, मुख्य अतिथि बेनीपुर विधायक प्रो. (डॉ.) विनय कुमार चौधरी, विशिष्ट अतिथि दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संदीप तिवारी थे। कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित अतिथियों सहित विद्यालय(Darabhanga Mahaatma Gaandhee Shikshan Sansthaan) के चेयरमैन हीरा कुमार झा, पूर्व प्राचार्या डॉ. प्रभा मल्लिक, प्राचार्या श्रावणी शिखा और वाजितपुर शाखा के प्राचार्य एके दास ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
विद्यालय की प्राचार्या श्रावणी शिखा की अध्यक्षता में आयोजन
भव्य मौके पर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित उन्हें नमन किया गया। विद्यालय (Darabhanga Mahaatma Gaandhee Shikshan Sansthaan) की प्राचार्या श्रावणी शिखा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में चेयरमैन हीरा कुमार झा ने सभी आगत अतिथियों का स्वागत मिथिला परंपरानुसार पाग, अंगवस्त्र, पुष्प गुच्छ एवं मोमेंटो से किया।
चेयरमैन हीरा कुमार झा का आह्वान, भारतीय संस्कृति और सभ्यता को करें आत्मसात, शिखर पर पहुंचना बनें लक्ष्य
विद्यार्थियों की ओर से स्वागत गान की प्रस्तुति ने आगत अतिथियों को मंत्र मुग्ध कर दिया। अपने स्वागत उद्बोधन में आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए चेयरमैन हीरा कुमार झा (Chairman Heera Kumar Jha) ने भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता को आत्मसात करने के साथ साथ जीवन को सफलता के शिखर पर पहुंचाने की बात की। शिक्षकों के कार्यशैली को एक दीप की तरह स्वयं जलकर समाज को प्रकाशित करने वाला बताया।
छात्रों को मिला विज्ञान में कॉलेज में आकर सीखने का न्यौता
विशिष्ट अतिथि संदीप तिवारी ने संयुक्त परिवार को बच्चों के चरित्र निर्माण में सहायक बताया। साथ ही, नवमी और दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को विज्ञान में रूझान पैदा करने के लिए काॅलेज में आने का आह्वान किया। वहीं, मुख्य अतिथि डॉ. विनय कुमार चौधरी ने गुरु शिष्य परंपरा पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को अपने गुरुओं के प्रति आस्थावान होने के लिए कहा। साथ ही शिक्षण को सुगम बनाकर विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए मार्गदर्शन दिया।
विद्यालय प्रबंधन ने किया शिक्षकों को सम्मानित
उद्घाटनकर्ता मंत्री मदन सहनी ने शिक्षक दिवस की सार्थकता को सिद्ध करने के लिए विद्यार्थियों को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन से प्रेरणा लेते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। साथ ही जीवन की वास्तविकता से रूबरू कराते हुए कई उदाहरण प्रस्तुत किए। मौके पर विद्यालय प्रबंधन (Darabhanga Mahaatma Gaandhee Shikshan Sansthaan) की ओर से सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं को वस्त्रादि प्रदान कर सम्मानित किया गया।
बेबी और यशपाल को मिला सर्वश्रेष्ठ शिक्षक का पुरस्कार
उत्कृष्ट योगदान के लिए वर्ष-2024 में लहेरियासराय शाखा की बेबी कुमारी और वाजितपुर शाखा के यशपाल कुमार को सर्वश्रेष्ठ शिक्षक का पुरस्कार दिया गया।
बहुत याद आएंगीं प्राचार्या डॉ. प्रभा मल्लिक
समारोह में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रभा मल्लिक को सेवानिवृत्ति के अवसर पर भावभीनी विदाई दी गई। साथ ही पूर्व शिक्षिका अपर्णा झा और शिक्षक नवीन कुमार चौधरी को भी विदाई दी गई। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं की ओर से विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।
संगीत शिक्षक दीपक कुमार झा की गायकी ने मन मोहा
विद्यालय (Darabhanga Mahaatma Gaandhee Shikshan Sansthaan) के संगीत शिक्षक दीपक कुमार झा ने अपने गायकी से सबों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रबंधकद्वय राजीव कुमार एवं संजीव कुमार, उप प्राचार्य अजय झा, संजय कुमार राय, राजीव रंजन कुमार, गजेंद्र कुमार सिंह, इप्शिता स्नेही, रोहित कुमार, शांतुनु चौधरी सहित सभी सदस्यों का सहयोग सराहनीय रहा। विद्यालय की शिक्षिका कविता पटेल और छात्रा सृष्टि के संयुक्त संचालन में आयोजित कार्यक्रम में प्राचार्य एके दास ने धन्यवाद ज्ञापित किया।