बिरौल, देशज टाइम्स। छठ पूजा के दौरान सोमवार की सुबह उगते सूर्य को लोग जहां पूजा करने और अर्ध्य देने में खुद को समर्पित कर रहे थे वहीं स्थानीय एक छठ घाट पर पटाखा वाला राकेट बम फटने से एक किशोरी की मौत (Teenager dies due to firecracker in Biraul) हो गई।
हादसा, सुपौल बाजार के सीमावर्ती क्षेत्र जिरात सल्हेस स्थान स्थित छठ घाट पर हुआ है जहां सोमवार को छठ पूजा देखने गई थाना क्षेत्र की सुपौल अफजला के रहने वाले मो. सद्दाम की बारह साल की बेटी मुशर्त परवीन की पटाखें वाली राकेट बम फटने से मौत हो गई। इस हादसे के बाद पूरा बिरौल सन्न रह गया। वहीं, लोगों में नकली पटाखे को लेकर आक्रोश भी दिखा।
जानकारी के अनुसार, मुशर्त सुबह में अपनी दोस्तों के साथ घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के जिरात सल्हेस स्थान छठ पूजा देखने गई थी। यहां कुछ युवक घाट पर बम, पटाखें फोड़ रहे थे। इसी दौरान एक बम मुशर्त परवीन के सिर में लग गई, जिससे वह वहीं बेहोश होकर गिर पड़ी। उसके सिर से काफी खून बहने लगा।
प्रत्यक्षदर्शियों में शामिल उसकी सहेलियों को उसके दर्द का अहसास नहीं हुआ वह उसे उठने के लिए बोलती रही लेकिन मामला गंभीर था। वहां मौजूद लोग भी उसे छटपटाते देखते रहे लेकिन लेकिन कोई नहीं उसे जाकर देखा कि वह काफी गम्भीर हो गयी.उसी में कुछ सहेलियों ने मृतका के घर पर जाकर इसकी सूचना दी।
इस बीच वह तड़प-तड़प कर वही दम तोड़ दी। हालांकि, बाद में पहुंचे परिजन उसे उठाकर सीएचसी ले गए लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। इधर, जैसे ही शव घर पहुंचा, लोगों की भीड़ जुट गई। मां का रोरो कर बुरा हाल था।