

घनश्यामपुर, दरभंगा | बिहार में चुनावी सरगर्मी के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंगलवार को पाली रन पड़ती मैदान, घनश्यामपुर में विशाल जनसभा को संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी।
महागठबंधन की सरकार बनी तो मिलेगा रोजगार व राहत
तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी सरकार युवाओं को रोजगार, किसानों को सम्मान, और आम जनता को राहत देने वाली नीतियां लागू करेगी।
उन्होंने कहा —
“जो काम मुख्यमंत्री 20 साल में नहीं कर पाए, वो हम 20 महीने में पूरा करके दिखाएंगे।”
किसानों के लिए बड़ी घोषणा — बिजली फ्री, कर्ज माफ
सभा में तेजस्वी ने किसानों के लिए कई वादे किए। उन्होंने कहा कि खेती के लिए बिजली मुफ्त दी जाएगी और किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा। इसके अलावा, सरकार बनते ही माताओं और बहनों के खाते में 30 हजार रुपये भेजे जाएंगे।
अलीनगर प्रत्याशी विनोद मिश्र के समर्थन में की अपील
तेजस्वी यादव ने अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी विनोद मिश्र को विजयी बनाने की अपील की।
उन्होंने कहा कि यह चुनाव बदलाव और सम्मान की लड़ाई है, जिसमें जनता को महागठबंधन के साथ खड़ा होना चाहिए।
सभा में कई नेता रहे मौजूद
सभा को अब्दुल बारी सिद्दीकी, जिला अध्यक्ष उदयचंद्र यादव, और मुखिया रेशमा आरा ने भी संबोधित किया।
मंच की अध्यक्षता यशोदा नंदन झा ने की और संचालन जवाहर साफी ने किया।








