

बिरौल देशज टाइम्स डिजिटल डेस्क। बिहार राज तैलिक साहू सभा (Bihar Raj Tailik Sahu Sabha) के सम्मेलन का आयोजन बिरौल अनुमंडल के प्रसाद चित्रालय विवाह भवन में किया गया। जिसकी अध्यक्षता मनोज कुमार सुधांशु ने किया और मंच संचालन रमेश प्रसाद निराला ने किया।
आज के सम्मेलन में मुख्य रूप से तेली जाति पर लगातार हो रहे अत्याचार, हत्या, लूट आदि के विरोध में सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करने पर जोर दिया गया। सामाजिक संरचना में शैक्षणिक वातावरण बनाने पर बल दिया गया।
सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष एवं मोरवा विधायक रणविजय साहू ने कहा, मैं तेली जाति से आता हूं और बिहार विधानसभा का सदस्य हूं। एक समय था जब हमारी जाति के लोग छुआछूत मानते थे और यह कहते थे कि तेरी का दर्शन हो गया यात्रा खराब हो गया लेकिन आज समय बदल रहा है।
हमारा समाज राजनीतिक शैक्षणिक एवं सामाजिक वातावरण में आगे बढ़ रहे हैं हमारी जाति के उत्थान के लिए सड़क से सदन तक जो भी मामला हत्या अपहरण भूमि विवाद का आएगा तो मैं उसके लिए काम करूंगा जरूरत पड़ने पर धरना प्रदर्शन उग्र आंदोलन करूंगा।
मैं अपनी ओर से बच्चों के शिक्षा के लिए पटना में छात्रावास बनाऊंगा।जिसमें छात्र एवं छात्राओं के रहने भोजन एवं शिक्षा पर जो खर्च आएगा वह खर्च करूंगा।समाज में राजनीतिक चेतना के लिए गांव-गांव में संगठन को मजबूत करने में जो हमारा आवश्यकता होगा तो मैं कार्यक्रम भी दूंगा।
विधायक हायाघाट राम चंद्र साहू
ने कहा दरभंगा जिला से मैं विधायक हूं पूर्व जिला का सजातीय कोई भी मामला आएगा महीने के अंतिम तारीख को मैं सिर्फ अपने जाति के लिए साहू भवन दरभंगा में बैठक कर लूंगा और सभी पदाधिकारियों से न्याय दिलाने हेतु बात भी करूंगा।
सभा को संबोधित करते हुए विधायक गुंज स्वर साहू ने कहा दरभंगा और सहरसा को जोड़ने के बाद मिथिला और कोसी का मिलन हो गया और हमारे समाज के बीच काफी वैवाहिक संबंध भी खुशी और मिथिला के बीच में होने लगे समाज की एकता के लिए मैं तत्पर रहूंगा, जब भी मेरी आवश्यकता होगी तो कोसी और मिथिलांचल के स जाती है लोगों के लिए मैं आगे बढ़ कर भाग लूंगा।
अधिवक्ता कैलाश कुमार ने कहा कि मैं अधिवक्ता के रूप में बिरौल अनुमंडल में निशुल्क वकालत करूंगा एवं पिछड़ा इलाका होने के कारण तेली जाति को संगठित करने के लिए लगातार गांव-गांव में अभियान चला लूंगा।
महिला अध्यक्ष कंचन गुप्ता ने कहा कि संगठन में महिलाओं को भी ज्यादा से ज्यादा जवाबदेही रहने से संगठन और भी मजबूत होगा और आने वाले दिन में हमारी जाति के आधार पर सरकार में भी भागीदारी होगी।
मौके पर नीरज कुमार गुप्ता, धर्मशिला गुप्ता, मीना देवी,दीपक कुमार साहू, मनोज साहू,महेंद्र साहू,विनोद साहू, रामबाबू साहू, कन्हैया साहू,गंगा साहू, सत्यनारायण साहू,छेदी साहू, बैजू साहु सहित कई लोगों ने संबोधन किया।








