Darbhanga | दरभंगा-मुजफ्फरपुर उच्च पथ पर 02 मार्च 2025 को शोभन पुल के पास हुए सड़क हादसे को लेकर कुछ अखबारों में जिला परिवहन पदाधिकारी (DTO) दरभंगा के वाहन की संलिप्तता को लेकर खबर छपी थी।
DTO कार्यालय ने किया खंडन
इस संबंध में जिला परिवहन कार्यालय, दरभंगा ने एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर स्पष्ट किया है कि यह दुर्घटना जिला परिवहन पदाधिकारी के वाहन से नहीं हुई है।
DTO मुख्यालय में नहीं थे मौजूद
देशज टाइम्स को मिली जानकारी के अनुसार, जिला परिवहन पदाधिकारी दरभंगा 01 मार्च 2025 की संध्या में ही अपनी सासु माँ के श्राद्धकर्म में भाग लेने के लिए मुख्यालय छोड़ चुके थे। ऐसे में उनके वाहन के इस दुर्घटना में शामिल होने का कोई सवाल ही नहीं उठता।
दुर्घटना की सच्चाई की होगी जांच
अपर जिला परिवहन पदाधिकारी, दरभंगा ने कहा कि इस मामले की वास्तविक जांच की जा रही है और दुर्घटना में शामिल वास्तविक वाहन की पहचान के लिए कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने भ्रामक खबरों से बचने और सही तथ्यों पर ध्यान देने की अपील की।