
कुशेश्वरस्थान में दिल दहला देने वाली घटना! नदी किनारे मिला किशोरी प्रखंड के केवटगामा निवासी ओली मोहम्मद की 14 साल की पुत्री अफसाना खातून का शव। कमला बलान में डूब गई मासूम जिंदगी! किशोरी का शव देख लोगों की आंखें भर आईं। कमला बलान नदी से निकला किशोरी का शव! परिवार का रो-रोकर बुरा हाल।@कुशेश्वरस्थान पूर्वी, दरभंगा देशज टाइम्स।
मछली पकड़ने वाले जाल में फंसा किशोरी का शव –
मछली पकड़ने वाले जाल में फंसा किशोरी का शव – गांव में मातम, उमड़ा जनसैलाब। आधी रात से लापता थी किशोरी, सुबह नदी में मिला शव – परिजनों की चीख से गूंजा गांव। चार भाइयों की बड़ी बहन की लाश नदी से बरामद, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया डीएमसीएच। मृतका के घर मचा कोहराम – परिजनों से लिपटकर रोते रहे लोग, गांव में सन्नाटा@कुशेश्वरस्थान पूर्वी, दरभंगा देशज टाइम्स।
किशोरी का शव मिला, नदी में डूबने से हुई मौत
कुशेश्वरस्थान पूर्वी, देशज टाइम्स। कमला बलान नदी के उपधारा में शनिवार की दोपहर डुबी किशोरी का शव रविवार सुबह करीब आधा किलोमीटर दूर मछली पकड़ने वाले जाल में फंसा हुआ मिला।
अफसाना 8-10 सहेलियों के साथ तटबंध के किनारे
जानकारी के अनुसार,अफसाना 8-10 सहेलियों के साथ तटबंध के किनारे बह रही कमला बलान नदी के उपधारा को पार कर उसरी चौर से जलावन चुनकर वापस नदी पार कर घर लौट रही थी। इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने से वह नदी के तेज धारा में बह गयी। अपने सहेली को नदी में डूबते देख अन्य लड़कियों ने शोर मचाया था। लेकिन, वहां लोगों के नहीं रहने से उसे कोई बचाने नहीं पहुंचा।
प्रशिक्षित गोताखोर, आपदा मित्र और एनडीआरएफ की टीम
बाद में इसकी सूचना किशोरी के परिजनों को दी गई। परिजनों ने सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे और किशोरी की तलाश शुरू कर दी। लेकिन सफलता नहीं मिली तो इसकी सूचना सीओ गोपाल पासवान को दी गई।
शव मिलने पर कोहराम
सूचना मिलने पर सीओ ने एनडीआरएफ को बुलाया तथा प्रशिक्षित गोताखोर एवं आपदा मित्र को घटना स्थल पर भेजा। प्रशिक्षित गोताखोर, आपदा मित्र एवं एनडीआरएफ की टीम किशोरी के शव की तलाश में जुट गए लेकिन कोई उसे बचा नहीं सका। आज उसकी लाश मिली है।
नदी किनारे खोज रहे थे लोग, माहौल हो उठा गमगीन
सुबह जब परिजन नदी किनारे अफसाना की तलाश कर रहे थे, तभी ग्रामीणों ने शव को देखा और इसकी सूचना परिजनों को दी। परिजन मौके पर पहुंचे और शव से लिपटकर दहाड़ मारकर रो पड़े। घटना की खबर सुनते ही बड़ी संख्या में लोग भी वहां जमा हो गए।
पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई
सूचना मिलते ही कुशेश्वरस्थान थाना पुलिस और अंचल प्रशासन मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच दरभंगा भेज दिया गया।
परिजनों की स्थिति
मृतका चार भाइयों और एक बहन में सबसे बड़ी थी। अचानक हुई इस घटना से पूरे परिवार में मातम छा गया।
आपदा प्रबंधन से मदद
सीओ गोपाल पासवान ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद परिजनों को आपदा प्रबंधन विभाग से मिलने वाली सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी।