संजय कुमार राय, दरभंगा, देशज टाइम्स अपराध ब्यूरो। विशनपुर थाना क्षेत्र के डीलाही गांव में दो दिन पहले हुई उत्पाद विभाग की टीम पर हुये हमले में थाना की पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
थानाध्यक्ष अकरम खुर्शीद ने उत्पाद विभाग पर हुये हमले में एसएसपी के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज की थी। इसमें करीब एक दर्जन लोंगों को नामजद किया गया। इसमें चार लोंगों की गिरफ्तारी हुई है। इसमें कैलाश पासवान ,गोविन्द पासवान, वकील सहनी एवं छेदी सहनी का नाम शामिल हैं।
वहीं, पुलिस गोविन्द पासवान, बिकास पासवान, सोनू पासवान, रंजीत सहनी, बेचू पासवान, छेदी सहनी आदि को गिरफ्तार करने में जुटी है। बता दें कि उत्पाद विभाग की टीम डीलाही गांव में छापेमारी के दौरान एक महिला को शराब के साथ गिरफ्तार कर गाड़ी पर बिठाते हुये चली तो स्थानीय कई लोंगों ने पुलिस टीम पर रोड़ा पत्थर बरसाने लगी। इस कारण कई पुलिस कर्मी जख्मी हुये थे और गाड़ियों का शीशा भी फुट गया था।
एसएसपी अवकाश कुमार ने इसे गंभीरता से लेटे हुये थानाध्यक्ष को कार्रवाई के लिये कहा था। थानाध्यक्ष अकरम खुर्शीद ने उत्पाद विभाग से प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुये कार्रवाई की है।
यहां बता दें कि उत्पाद विभाग की टीम कहीं भी कार्रवाई करने जाती है तो स्थानीय थाना को सूचना देना मुनासिब नहीं समझती है, इस कारण कहीं कहीं उसे मुंह की खानी पड़ती है।