प्रभास रंजन। Darbhanga News| Women’s Helpline की Sakhi Center पर आए थे दंपती सुलह करने, हो गई पति-पत्नी में मारपीट, खूब चला High Voltage Drama|
दरभंगा के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के समाहरणालय परिसर स्थित महिला हेल्पलाइन के सखी सेंटर पर पति-पत्नी के बीच हुए हाइवोल्टेज ड्रामा के बीच कुछ देर के लिए अफरातफरी माहौल(The couple had come to Darbhanga Sakhi Center to reconcile, a fight broke out) बन गया था।
Darbhanga News| पति-पत्नी के बीच पिछले कई महीनों से विवाद चल रहा है
बताया जाता है कि पति-पत्नी के बीच पिछले कई महीनों से विवाद चल रहा है। इसको लेकर महिला हेल्पलाइन सखी सेंटर में दोनों पति-पत्नी को बुलाया गया था। ताकि दोनों की बात सुनने के बाद समस्या का समाधान कराकर सुलहनामा करवाया जाएगा।
Darbhanga News| प्रिंस कुमार व पत्नी प्रीति देवी पति-पत्नी आमने-सामने हुए
लेकिन सोमवार की दोपहर जैसे हीं एपीएम थाना क्षेत्र के मनोरथा गांव के रहने वाले अनुज लाल यादव के पुत्र प्रिंस कुमार व पत्नी प्रीति देवी पति-पत्नी आमने-सामने हुए एक दूसरे से उलझ गए। फिर दोनों के बीच मारपीट होने लगी।
Darbhanga News| थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया
पत्नी ने पति के शरीर पर दांत काटकर जख्मी कर दिया गुस्साए पति ने पत्नी पर ईंट का टुकड़ा उठाकर प्रहार कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पति-पत्नी को थाना ले आई। थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि दोनों से आवेदन दिया गया है। दोनों के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल 41 का नोटिस देकर थाना से बेल दिया जा रहा है।