दरभंगा में राहुल गांधी की सभा बना प्रशासन पर आफत! कल्याण पदाधिकारी सस्पेंड। टाउन हॉल से छात्रावास तक राहुल गांधी की पदयात्रा के बाद प्रशासन ढेर! अफसर नपे। सरकारी गाइडलाइन की उड़ाई धज्जियां!@दरभंगा,देशज टाइम्स।
| Officer Suspended in Darbhanga : राहुल गांधी की सभा पर अफसर की नौकरी गई
राहुल की सभा की इजाजत देने वाले अफसर पर कार्रवाई। पंडाल बना, सभा हुई, फिर हुआ बवाल! राहुल गांधी की सभा पर अफसर की नौकरी गई। कांग्रेस की सभा की इजाजत देना पड़ा भारी! दरभंगा अधिकारी सस्पेंड, विभाग ने कहा- मनमानी की हद@दरभंगा,देशज टाइम्स।
| Officer Suspended in Darbhanga :राहुल गांधी की सभा में प्रशासनिक चूक, दरभंगा के जिला कल्याण पदाधिकारी निलंबित
दरभंगा, देशज टाइम्स। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के न्याय संवाद यात्रा कार्यक्रम के दौरान दरभंगा प्रशासन की चूक पर बड़ी कार्रवाई की गई है। जिला कल्याण पदाधिकारी आलोक कुमार को राज्य सरकार ने कर्तव्यहीनता और गाइडलाइन की अवहेलना के आरोप में निलंबित कर दिया है।
| Officer Suspended in Darbhanga : यह गाइडलाइन की अनभिज्ञता नहीं, जानबूझकर की गई चूक
राहुल गांधी के छात्रावास में हुए कार्यक्रम को लेकर विवाद के बाद अब दरभंगा के जिला कल्याण पदाधिकारी आलोक कुमार निलंबित कर दिए गए हैं। गाइडलाइन के खिलाफ राजनीतिक सभा की अनुमति देने का आरोप है। बिना उच्चस्तरीय मंजूरी विभाग को पत्र अग्रसित किया गया। प्रशासनिक लापरवाही और मनमानी का आरोप लगाते विभाग ने कहा – यह गाइडलाइन की अनभिज्ञता नहीं, जानबूझकर की गई चूक थी
| Officer Suspended in Darbhanga : कार्यक्रम स्थल को लेकर मचा था विवाद
15 मई को अम्बेडकर कल्याण छात्रावास परिसर में राहुल गांधी की सभा के लिए बड़ा पंडाल लगाया गया था। लेकिन, कार्यक्रम से 24 घंटे पहले प्रशासन ने अनुमति रद्द करते हुए कार्यक्रम स्थल टाउन हॉल स्थानांतरित कर दिया। इसके बावजूद राहुल गांधी पैदल मार्च करते हुए छात्रावास पहुंचे और वहीं सभा को संबोधित किया, जिससे प्रशासनिक व्यवस्था बिगड़ गई।
| Officer Suspended in Darbhanga : गाइडलाइन की अनदेखी बना कार्रवाई का आधार
अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग ने स्पष्ट किया है कि सरकारी छात्रावास परिसर में राजनीतिक कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जा सकती। लेकिन आलोक कुमार ने 13 मई को “संविधान एवं सामाजिक न्याय लीडरशीप प्रोग्राम” के आयोजन की अनुमति उच्चाधिकारियों की मंजूरी के बिना विभाग को भेज दी थी। इसे मनमानी, कर्तव्यहीनता और प्रशासनिक लापरवाही मानते हुए उनके खिलाफ निलंबन और आरोप पत्र गठित किया गया है।
| Officer Suspended in Darbhanga : झंझारपुर के बाद दरभंगा में भी कार्रवाई
इससे पहले मधुबनी के झंझारपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम से अनुपस्थित रहने पर समस्तीपुर के डिप्टी कलेक्टर को सस्पेंड किया गया था। अब दरभंगा में राहुल गांधी के कार्यक्रम को लेकर दूसरी बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई हुई है।