सतीश झा। Darbhanga के बेनीपुर के तीन पंचायतों के पैक्स अध्यक्षों के भाग्य पेटी में बंद| जहां, बेनीपुर प्रखंड के तीन पंचायतों में पैक्स अध्यक्ष का चुनाव मंगलवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। ज्ञात हो की प्रखंड के पोहदी, तरौनी एवं बाथो रढियाम पंचायत पैक्स अध्यक्ष के लिए चुनाव हुआ है। इस दौरान तीनों पंचायत (The fate of PACS presidents of Benipur, Darbhanga is locked in the ballot box) में बनाये गये।
RJD नेता तेजस्वी यादव ने #PahalgamTerroristAttack पर कहा —
View this post on Instagram
जानकारी के अनुसार बारह मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने सुबह 7बजे से ही अपना मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पहुंचने लगे। सभी बुथो पर शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए दंडाधिकारी के नेतृत्व में सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती किया गया था। मतदान सुबह 7:00 से प्रारंभ हुआ जो शाम 4:30 बजे तक चला।
शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव संचालन को लेकर एसडीओ शंभूनाथ झा ,सी ओ अश्वनी कुमार , बी डी ओ प्रवीण कुमार ,थाना अध्यक्ष चंद्रकांत गौरी आज ने दिन भर विभिन्न मतदान केदो का जायजा लेते रहे। निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ प्रवीण कुमार ने बताया कि तीनों पंचायत में कुल 7632 मतदाताओं के लिए 12 मतदान केंद्र बनाया गया था जहां 4 3 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
उन्होंने कहा कि मतपेटी को सुरक्षित रखने के लिए कर्पूरी सभा भवन को बज्रगृह बनाया गया है। जहां 27 नवंबर की सुबह 8 बजे से मतगणना किया जाएगा। इसके लिए सारी तैयारी पूरी कर दी गई है।